जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।
दुद्धी, सोनभद्र। माध्यमिक विद्यालयों की सोनभद्र के पूर्वांचल जोन की क्षेत्रीय खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य आगाज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी व राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के खेल मैदान पर आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जय राम सिंह व उप जिलाधिकारी दुद्धी निखिल यादव व विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ओबरा भावना शुक्ला ,डॉक्टर लवकुश प्रजापति एवं दुद्धी नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन और सोनाचंल इंटर कॉलेज के प्रबंधक राजेश्वर श्रीवास्तव ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष धूप दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए।
इस कार्यक्रम में आए हुए मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथियों को स्वागत की कड़ी में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी की प्रधानाचार्या डॉक्टर रितिका श्रीवास्तव व पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी के प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ भेंटकर बैज लगाकर व टोपी बना कर तथा स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया ।तत्पश्चात मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक सोनभद्र जय राम सिंह व उप जिलाधिकारी निखिल यादव द्वारा हरी झंडी दिखाकर 800 मी दौड़ सीनियर बालक वर्ग का शुरू किया गया।
जिसमें प्रथम स्थान अंकित कुमार जीआईसी दुद्धी, द्वितीय स्थान मनीष कुमार एटीएस दुद्धी, तृतीय स्थान मिथिलेश यादव सोनाचंल इंटर कॉलेज दुद्धी ने प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ सीनियर परमेश्वर एटीएस दुद्धी प्रथम, रंजन कुमार भारती इंटर कॉलेज विंढमगंज द्वितीय, निलेश कुमार आदर्श इंटर कॉलेज महुली तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ सीनियर बालक विजय कुमार एटीएस दुद्धी प्रथम,शुभम सोनाचंल इंटर कालेज द्वितीय, निलेश कुमार आदर्श इंटर कॉलेज महुली तृतीय स्थान , इस प्रकार जूनियर बालिका वर्ग में 100 मीटर दौड़ में माही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी प्रथम, अनुप्रिया आदर्श इंटर कॉलेज महुली द्वितीय, राजमती राजकीय हाई स्कूल दिघुल तृतीय स्थान पर रही। इस दौरान लगभग इस प्रतियोगिता में 15 से 20 विद्यालय ने प्रतिभा कर रहे हैं और प्रथम दिन की प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त खिलाड़ियों को जिला विद्यालय निरीक्षक ने अपने हाथो से उन्हें मेडल पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस दौरान निर्णायक की भूमिका लाल मोहम्मद,सत्यनारायण कनौजिया,राकेश कुमार कनौजिया प्रधानाचार्य आदर्श इंटर कॉलेज महुली ने निभाया। और इसमें सहयोग देने वाले निर्णायक में डॉक्टर प्रीति शर्मा, कुसुम सिंह,अर्चना,शोभा कुमारी, वर्षा, गीता यादव, संचित श्रीवास्तव, महालक्ष्मी, रत्ना तिवारी,चंद्रप्रकाश,फैजान, धनंजय कुमार, सहित अन्य शिक्षक और शिक्षाओं व विद्यालय के कर्मचारी ने अपना सहयोग देते रहे।इस कार्यक्रम का कुशल संचालन अमर सिंह सहायक अध्यापक राजकीय इंटर कालेज गुरमुरा ने किए।शेष प्रतियोगिताये 4 अक्तूबर को कराई जाएगी।
info@sonprabhat.live