दो दिवसीय विधायक के स्पर्धा का समापन, प्रतिभागियों ने किया शानदार प्रदर्शन।

दुद्धी / सोनभद्र /  जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र रामलीला खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय विधायक खेल स्पर्धा का मंगलवार शाम करीब 5 बजे भव्य समापन हुआ। इस अवसर पर खिलाड़ियों के उत्साह और ऊर्जा ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मानसिंह गोंड़ ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि मेहनत कभी व्यर्थ नहीं जाती। उन्होंने युवाओं को केवल जिला स्तर पर ही नहीं, बल्कि प्रदेश स्तर तक पहुंचने का लक्ष्य निर्धारित करने के लिए प्रेरित किया। गोंड़ ने जोर दिया कि आज के खिलाड़ी कल के सितारे बन सकते हैं।
विशिष्ट अतिथि कमलेश मोहन और अवधनारायण यादव ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि खेल युवाओं में अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना विकसित करता है। दोनों ने सभी प्रतिभागियों को पूरे उत्साह और समर्पण के साथ मैदान में उतरने की सलाह दी।

इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी (म्योरपुर) शक्तेश राय, शिव शंकर एडवोकेट, मनोज सिंह बबलू, पीआरडी जवान और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अविनाश गुप्ता ने किया, जबकि बीओ पीआरडी धर्मेंद्र सिंह ने संयोजक की भूमिका निभाई।
युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित इस स्पर्धा में वॉलीबॉल और कबड्डी की विभिन्न श्रेणियों में खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। प्रतियोगिताओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिली।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता के परिणामों में सब जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी प्रथम और विंढमगंज द्वितीय रहे। सब जूनियर बालक वर्ग में गोहणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालक वर्ग में मिश्रा एंड मिश्रा दुद्धी प्रथम और मुरता द्वितीय रहे। सीनियर वॉलीबॉल वर्ग में अमवार प्रथम और मूरता द्वितीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कुसम्हा प्रथम और गोहणा (सब जूनियर) द्वितीय रहे।
कबड्डी प्रतियोगिता के सब जूनियर बालक वर्ग में बीजपुर ने प्रथम और एटीएस दुद्धी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर बालिका वर्ग में रासपहरी प्रथम और शक्तिनगर द्वितीय रहे। अन्य विधाओं में डिस्कस थ्रो में जितेंद्र अग्रहरि और बैडमिंटन में यामीन खान प्रथम रहे।

प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में जितेंद्र, अंबर, आशुतोष दुबे, अरुण केसरी और कमलेश कुमार शामिल थे। समापन पर सभी विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों और अभिभावकों की तालियों से पूरा मैदान गूंज उठा।
दुद्धी में आयोजित यह दो दिवसीय खेल स्पर्धा युवाओं की प्रतिभा को निखारने और उन्हें बड़े मंच तक पहुंचाने का एक सशक्त माध्यम साबित हुई।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On