सोनप्रभात लाइव
घोरावल। सोमवार की शाम करमा थाना क्षेत्र के तिलौली चट्टी पर दो बाइक आमने सामने टकराई। इस हादसे मे बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। एक बाइक पर चंदन 22 वर्ष पुत्र राजेन्द्र निवासी वनइमिलिया थाना अहरौरा जिला मीरजापुर घोरावल से काम कर अपने घर जा रहा था। विपरीत दिशा से आ रही दूसरी बाइक पर सवार छत्रपाल 24 वर्ष पुत्र राम सहाय व साथ में शिवकुमार 27 वर्ष पुत्र अजय कुमार निवासीगण ग्राम तिलया थाना गढ़वा जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश की जोरदार टक्कर हो गई।
दोनो अपने घर तिलया जा रहे थे। इस दुर्घटना में तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। किसी ने सूचना एम्बुलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोरावल मे भर्ती कराया गया। जहाँ घायलों का उपचार कर रहे डॉ कीर्ति आजाद बिंद व डॉ प्रवेश कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद चंदन और छत्रपाल को गम्भीर चोट लगने के कारण रेफर कर दिया।