म्योरपुर/पंकज सिंह
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रनटोला के जंगल में सोमवार को दो सप्ताह से लापता एक दिव्यांग वृद्ध का शव संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकता मिला।

शव मुर्धवा–बीजपुर मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर पूरब, आश्रम मोड़ के पास पाया गया। जंगल में जलावन लेने गई महिलाओं ने शव देख ग्रामीणों को सूचना दी, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने पुलिस को अवगत कराया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सील करते हुए पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान बरकत अली पुत्र इब्राहिम (78 वर्ष) निवासी किरवानी के रूप में हुई है। वह अविवाहित थे तथा बचपन से ही दिव्यांग थे। बरकत अली अपने छोटे भाई हाजी इमामबख्श के साथ रहते थे। बताया जाता है कि उन्होंने अपना मकान और हिस्से की जमीन पहले ही भाई के नाम कर दी थी।परिजनों के अनुसार करीब दो सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर कहासुनी होने पर बरकत अली नाराज होकर घर से निकल गए थे। परिजनों ने यह मानकर खोजबीन नहीं की कि वह किसी रिश्तेदारी में गए होंगे। सोमवार को शव मिलने की सूचना पर भाई हाजी इमामबख्श स्तब्ध रह गए।
जिस स्थिति में शव मिला, उसे देखकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।इस संबंध में थाना प्रभारी म्योरपुर रामदरश राम ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतक स्थायी रूप से किरवानी का निवासी था, लेकिन अपने भाई के यहां खैराही में भी रहता था। वह 19 तारीख को यह कहकर घर से निकला था कि खैराही जा रहा है, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। परिजनों द्वारा खोजबीन तो की गई, किंतु इस संबंध में थाने में कोई गुमशुदगी की सूचना दर्ज नहीं कराई गई थी।
















