July 2, 2025 12:10 AM

Menu

दो सौ वर्ष पुराना म्योरपुर बस्ती व बाजार बचाने के लिये ग्रामीण हुए एकजुट

बस्ती एवं बाजार छोड़ हवाईपट्टी का पश्चिम दिशा की ओर हो विस्तार ग्रामीण

पांच सदस्यीय दल मुख्यमंत्री से वार्ता कर रखेगी अपनी बात

म्योरपुर/पंकज सिंह

म्योरपुर हवाईपट्टी विस्तारीकरण के तीसरे चरण की शुरवात होने से ग्रामीण सकते में आ गए है शुक्रवार को म्योरपुर, कुंडाडीह,बलियरी गांव के सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण एक होकर बिड़ला विद्या मन्दिर इण्टर कालेज परिसर के सभागार एक सभा कर हवाईपट्टी विस्तारीकरण से बस्ती एवं बाजार उजड़ने से बचने के लिये गहन चर्चा व चिंतन किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दुद्धी विधायक राम दुलार सिंह गोड़ व विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख म्योरपुर मान सिंह गोड़ मौजूद रहे भाजपा नेता पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्नालाल जायसवाल ने विधायक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए बताया कि म्योरपुर गांव का इतिहास दो सौ वर्ष पुराना है सरकार हवाईपट्टी विस्तार कर दो सौ वर्ष पुराना गांव का इतिहास ही समाप्त कर देना चाहती है

जिसे कतई नही होने दिया जाएगा कहा एक बार सिंगरौली से विस्थापित होने के बाद हमारी तीन पीढ़ी अभी तक संभाल नहीं पा रही है अब उसके बाद हवाईपट्टी का विस्थापन हम और हमारे बच्चे कैसे झेल पाएंगे विधायक को सुझाव देते हुए कहा कि हवाईपट्टी का जो बाउंड्री वाल पूरब की दिशा में है उसे ज्यो का त्यों रहने दिया जाए व विस्तार हरहोरी गांव तथा परनी गांव के बीच से किया जाए ताकि गांव व ग्रामीण बच सके भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि वर्तमान में हवाईपट्टी का रनवे 1968 मीटर का है अगर तीन हजार मीटर हरहोरी,परनी गांव के बीच से निकाला जाए तो अच्छा होगा उन्होंने कहा कि चौड़ाई अगर उत्तर दिशा की ओर बढ़ाई जाएगी तो कुंडाडीह गांव का आधा हिस्सा हवाईपट्टी के जद में आ जायेगा गौरीशंकर सिंह ने कहा कि 1948 में सिंचाई विभाग ने छोटी हवाईपट्टी बनवाया था जो 1968 मीटर की हवाईपट्टी थी।देश के प्रधानमंत्री जी द्वारा जब यह कहा गया हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जाहाज का सफर कर सकेगा

जिसके तहत एयरपोर्ट अथॉरिटी ने म्योरपुर हवाई पट्टी का सर्वे करा हवाई पट्टी का लंबाई 1968 मीटर से बढ़ाकर पांच हजार मीटर चौड़ाई छः सौ मीटर करने की बात समाचार पत्रों के माध्यम से किया जिसके तहत म्योरपुर सहित आसपास के 6 गांव में पक्के मकान के कार्यों का निर्माण पुलिस द्वारा रुकवाने जाने लगा व लोक निर्माण विभाग तथा राजस्व विभाग द्वारा हवाई पट्टी के सटे मकानों का मूल्यांकन व खाली जमीनों का सर्वे कराए जाने लगा जिसे लेकर ग्रामीण शकते में आ गए ग्रामीणों ने दुद्धी विधायक को बुलाकर सभागार में अपना दर्द बयां किया सभी की बातों को सुनने के बाद दुद्धी विधायक रामदुलार गौड़ ने कहा कि मैं स्वयं इस गांव के सटे गांव का निवासी हूं सरकार हवाई पट्टी का विस्तार करें इसमें कोई बुराई नहीं है वर्तमान समय में हवाई पट्टी के पश्चिम हिस्से में काफी जमीने खाली पड़ी है व ज्यादातर जंगल की जमीनें हैं

सरकार जो पूरब की ओर 600 मीटर बढ़ाने की बात कर रही है उसे बदलकर उस 600 मीटर पश्चिम की दिशा में ही कर दे इसके लिए मैं सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ जी से बात कर आप लोगो का प्रतिनिधित्व करूंगा इस दौरान एक पांच सदस्यी टीम का भी चयन किया गया जो वर्तमान समय में हो रहे हवाई पट्टी विस्तार को लेकर जिला अधिकारी मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री से वार्ता कर अपनी बातों को रखेंगे इस दौरान ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़,गौरी शंकर सिंह,पन्नालाल जायसवाल,सोनाबच्चा अग्रहरी,लालता प्रसाद जायसवाल,गणेश कुमार जायसवाल,बबई सिंह मरकाम,दीपक सिंह,राम देव तिवारी,संजय अग्रहरी,पवन अग्रहरी,अमरकेश सिंह,सुजीत कुमार,चन्द्र भूषण मिश्रा,जितेंद्र अग्रहरी आदि ग्रामीण मौजद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On