February 6, 2025 10:49 PM

Menu

धनखोर में अज्ञात अनियंत्रित ट्रक ने मारी बाइक सवार को टक्कर, वृद्ध की मौत, नाबालिग का पैर टूटा।

लिलासी- सोनभद्र
आशीष गुप्ता – दिनेश चौधरी- सोनप्रभात

  • बालू लेने जा रहे ट्रक ने धनखोर तिराहे पर मारी बाइक सवार को टक्कर।
  • -तेज गति के कारण म्योरपुर- सागोबांध प्रधानमंत्री ग्राम सड़क में हो रहे लगातार दुर्घटना।
  • – बाइक पर सवार तीन में चालक के पिता की हुई मौके पर मौत, जबकि चालक के पुत्र का दांया पैर बुरी तरह टूटा।

म्योरपुर थानांतर्गत धनखोर गांव में बालू लेने जा रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइकसवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमे मौके पर ही बाइक पर सवार एक वृद्ध लट्टू राम उम्र 64 वर्ष निवासी जुर्रा/धनखोर की मौत हो गई। वही इस घटने में चालक (मोहन उम्र 42 वर्ष निवासी- जुर्रा) को अंदुरुनी चोट आई जबकि चालक के पुत्र उम्र लगभग 12 वर्ष का दांया पैर टूट गया।

ग्रामीणों ने ट्रक को पकड़ने की कोशिस की मगर खबर लिखे जाने तक ट्रक नही पकड़ा जा सका था। ग्रामीणों ने एम्बुलेंस बुलाकर घायल दोनो को अस्पताल भेज दिया और डायल 100 पर सम्पर्क कर पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस शव को लेकर गयी। एम्बुलेंस देर से पहुँची इसी बीच मौके पर डॉ0 उदय कुमार (एमबीबीएस) मौजूद थे, जिसमें उन्होंने पैर टूटे हुए नाबालिग का प्राथमिक उपचार किया।

 

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On