December 23, 2024 7:17 PM

Menu

धनतेरस के अवसर पर सोने -चाँदी ,बर्तन ,दीया -कुसिया ,मूर्ति, पूजा सामग्री, पटाखें की सजी दुकानें, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र नगर पंचायत अंतर्गत धनतेरस के पावन अवसर पर सनातन संस्कृति का पालन करते हुए ,परंपरागत हिंदू आस्था के मानने वाले एवं आम जनों ने धनतेरस के अवसर पर सरकार के लोकल फार वोकल के तहत मिट्टी से बने दिए, सोने चांदी, गणेश लक्ष्मी की मूर्ति, कैलेंडर, बर्तन, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, देसी पटाखे, कपड़े आदि की दुकानें उल्लासपूर्ण वातावरण में सजाई गई।

प्रशासन के गाइडलाइन के अनुसार पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव ने नगर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया, पटाखे की दुकान सोने चांदी बर्तनों के व्यापारियों से भी संवाद स्थापित कर सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर प्रशासन को सूचना प्रदान कराए जाने का सुझाव दिया, साथ में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दुद्धी पंकज कुमार सिंह भी दिनभर नगर भ्रमण करते रहे।

वैश्विक महामारी कोरोना का व्यापार पर असर साफ देखा गया परंतु बर्तनों ,सोने चांदी के दुकानों, पटाखे, मूर्ति कैलेंडर पर ग्राहको से दुकानें गुलजार रही । झाड़ूओ की बिक्री भी जमकर की गई , विगत वर्ष की भांति इस बार त्यौहार पर वो रंगत देखने को नहीं मिली और बीते लॉक डाउन का असर भी बाजारों पर साफ दिखाई दे रहा था।

पटाखों की दुकानों पर आग बुझाने के लिए सिलेंडर बालों पानी से दुकानदार सुसज्जित सावधान हो कर रहे। पुलिस उपनिरीक्षक संतोष कुमार सिंह मनीष द्विवेदी सुधीर कुमार कांस्टेबल हेड कांस्टेबल महिला हेड कांस्टेबल कांस्टेबल सहित पुलिस के जवान हर चौराहे पर व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था में तैनात दिखे, जिससे महिलाओं में भी सुरक्षा का वातावरण दिखा और खुलकर लोगों ने अपने बजट के अनुसार बाजारों में खरीददारी की।

पटाखों की दुकानों पर बच्चों का जमावड़ा लगा रहा और मनपसंद पटाखे खरीदे जा रहे हैं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On