March 13, 2025 1:08 AM

Menu

धांधली ठगी के खिलाफ ग्रामीणों ने की आवाज बुलंद, धोखे से निकाला खाते से हजारों रुपए।

डाला – चोपन थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत कोटा के टोला कानो पान में बीते दिनों 29 जुलाई शाम 3 बजे आवास , शौचालय भरवाने व दिलवाने के नाम पर कुछ मंनचढों ने ग्रामीणों के खाते से अंगूठा लगवाकर पैसा निकाल लिया गया। सन्देह होने पर बैंक आकर अपना पासबुक चेक कराने पे पता चला।


ग्राम पंचायत कोटा के टोला कानोपान में बीते 29 जुलाई को शाम लगभग 3 बजे दो युवक गांव में कुछ लिस्ट हाथ मे लिए पहुंचते है और वे सूची देखकर लोगो को बताना सुरु कर देते है कि अपना आवास, शौचालय भरवा लीजिये व चेक करा लीजिये। ऐसी बातें सुनकर ग्रामीण धीरे धीरे जुटने लगे। मौका पाकर सभी के आधार कार्ड मांगा लिए व चेक करने व भरने के नाम अंगूठा लगवाना सुरु कर दिए। ग्रामीण जब शुक्रवार को शक सन्देह होने पर शुक्रवार को अपने खाते का बैलेंस चढ़वाने डाला आये तो पता चला कि सुखदेव पुत्र बोधन के खाते से 2000 (दो हजार) , फुलमतिया पत्नी रामबिलास के खाते से 5000( पांच हजार), क़िस्मतीय पत्नी रामप्रसाद, 150 एक सौ पच्चास , मान कुँवर पत्नी दसई के खाते से 5000 (पांच हजार), सुबित्री पत्नी सुखलाल के खाते से (1000 एक हजार), भगवान दास पत्नी सुखदेव के खाते से 4000 (चार हजार), बुधनी पत्नी राम सिंह के खाते से 1000(एक हजार), व राम सुंदर पुत्र लोकई के खाते से 1000 (एक हजार) रुपये निकाल लिए गए हैं।

इस संदर्भ ने ग्राम प्रधान प्रह्लाद चेरो ने बताया कि ग्रामीणों के साथ हुए घटना की निंदा करते हैं व एक बार पूरे गांव में मुनादी कराई जाएगी कि आवास व शौचालय का फार्म अंगूठा लगवा कर नही भरवाया जाता। जरूरत में पंचायत भवन पर आए व हमसे मिलें।


आपको बतातें चलें कि ग्रामीणों के साथ ऐसी घटनाएं अक्सर ग्राहक सेवा केंद्र पर बैलेंस चेक कराने में , व आवास भरवाने के चक्कर मे होते रहे है। इन मामलों में डाला चौकी से कई बार कार्यवाही भी की गई है। व पैसा भी वापस कराया गया है। वैसे जांच की जांय तो खुलाशा कियाया जा सकता है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On