December 23, 2024 1:23 AM

Menu

धूमधाम से मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात

डाला सोनभद्र- बुधवार को पडरछ प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव के नेतृत्व में विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर चोपन ब्लॉक के भालू कुदर गाँव में आदिवासी समाज के आदर्श भगवान बिरसा मुंडा को याद करते हुए धूमधाम से तीर कमान के सहित करमा नृत्य कर हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया
मुख्य वक्ता सोनांचल संघर्ष वाहिनी दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रोशन लाल यादव ने भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण एवम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।विश्व आदिवासी दिवस समारोह में उपस्थित आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान बिरसा मुंडा हमारे आदर्श हैं बिरसा मुंडा ने पूरी जिंदगी आदिवासियों को संगठित कर उनके हक अधिकारोंकी रक्षा को लेकर अंग्रेजो से लोहा लिया और जीवन का आखिरी क्षण रांची के जेल में गुजारा


कहा कि झारखंड को जिस तरह से आदिवासी नौजवानों को वर्ष 1980.. 90की दशक में ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूर्य सिंह बेसरा ने झारखंड को अलग राज्य का दर्जा दिलाने में ऐतिहासिक भूमिका निभाया उसी तरह सोनांचल को अलग राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सोनांचल के मूलनिवासियों, आदिवासियों और नौजवानों को संगठित होकर सड़को पर उतरना ही पड़ेगा
मुख्य अतिथि आदिवासी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत लाल धुर्वे ने कहा सोनांचल के आदिवासियों और मूलनिवासियों की सरकार आजादी के बाद से ही उनका हक अधिकारों से वंचित की हैं सोनांचल का आदिवासी समाज अब जाग चुका है, सरकारें अब उनकी उपेक्षा करेंगी तो बर्दास्त नहीं होगा
कार्यक्रम के संरक्षक प्रधान प्रतिनिधि अमरेश यादव ने कहा कि पड़रछ गांव में दुबारा सर्वे हो और मुलनिसियों और आदिवासियों को उनकी जोत कोड़ की जमीन पर सरकार पट्टा दे
इस दौरान कार्यक्रम में हीरालाल मरपची, तुलेश्वर मरकाम, हुबलाल गोंड, शिव शंकर कोरची ,भागीरथी प्रधान, देवनारायण प्रधान, चंद्र देव चेरो, संदीप जायसवाल अन्नू खान, सलमान खान , आदि लोग उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन जय प्रकाश सरूता ने किया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On