February 5, 2025 5:09 PM

Menu

धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस।

दुद्धी / सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात

सोनभद्र के दुद्धी ब्लाक के महुली में स्थित आदर्श इंटर कॉलेज  में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया ।मौके पर छात्र-छात्राओं ने संस्थान को बहुत ही आकर्षक तरीके से सजाया। सर्वप्रथम छात्रों ने संस्थान के प्रबंधक महबूब आलम को फूल का गुलदस्ता देकर स्वागत किया उसके बाद संस्थान के प्रबंधक महबूब आलम व प्रधानाचार्य राकेश कुमार कनौजिया ने सर्वप्रथम डा ०सर्व पल्ली राधाकृष्णन के चित्र  पर फूल माला चढ़कर  व केक काटकर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसके बाद विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कहा कि गुरु शिष्य का रिश्ता प्राचीन काल से चलते आ रहा है और आज भी यह कायम है उन्होंने शिक्षक दिवस की महत्व एवं गुरु शिष्य के रिश्तों का व्याख्या किया प्रधानाचार्य ने छात्रों के भविष्य को उज्जवल बनाने आगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करना ही संस्थान का उद्देश्य है। मौजूद छात्राओं ने गुरु शिष्य के परंपरा को निभाने और एक अच्छे शिक्षक की तरह छात्रों ने प्रण किया कि अपने आसपास रहने वाले अशिक्षित भटके हुए छात्राओं को सही राह दिखाने एवं एक अच्छे इंसान बनाने की प्रेरणा देंगे ।

उन्होंने कहा कि वैसे तो शिक्षक दिवस सभी देशों में अलग-अलग तिथियां को मनाया जाता है लेकिन भारत में 5 सितंबर को डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म के अवसर पर मनाया जाता है जो एक शिक्षक होते हुए भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति एवं द्वितीय राष्ट्रपति भी थे क्योंकि वह बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसके बाद प्रबंधन प्रधानाचार्य एवं सभी  शिक्षकों ने हर एक क्लास में जाकर के केक काटे ।इस मौके पर अमित कुमार मिश्रा, विवेकानंद मिश्रा ,जयप्रकाश शर्मा, धर्मदेव यादव ,कृष्ण कुमार विश्वकर्मा , झरी लाल यादव, अभिषेक कुमार, नितेश कुमार, अंजलि, काजल ,शंभू नाथ गुप्ता व वरिष्ठ लिपिक कृष्ण मुरारी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On