March 14, 2025 9:17 AM

Menu

धूम धाम से निकली शिव बारात, भूत ,पिचास , चुड़ैल , बानर बने बाराती।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • दुद्धी के शिव मंदिर से उठी ऐतिहासिक बारात मल्देवा स्थित कैलाश कुंज द्वार पर हुई शिव पार्वती का विवाह।
  • बारात में उमड़े  कई  गाँवो हजारों बाराती।

दुद्धी सोनभद्र। गाजे बाजे के साथमहाशिवरात्रि के अवसर पर आज प्राचीन शिव मन्दिर से  अड़भंगी भोले नाथ की शिवबारात  निकाली गयी। वही रामनगर से भी भगवान शिवकी बारात निकली जो हिरेश्वर शिव मंदिर बीडर गांव पहुंचा जिसमें भूत ,पिचास , चुड़ैल ,बानर ,औघड़,राक्षस के रूप में शिवभक्त बाराती बने जो आकर्षण के केंद्र रहे।

हीरेश्वर शिव मंदिर और बारातियों का स्वागत रविंद्र जयसवाल पत्नी राखी जयसवाल बालकृष्ण जयसवाल आदि सहित सैकड़ों लोगों ने स्वागत किया वहां भी पूरे विधि विधान के साथ शिव पार्वती की शादी की गई। देर रात्रि तक भंडारे का आयोजन किया गया।बैल गाड़ी पर सवार भगवान भोले शंकर दूल्हे के रूप में निकले वही ब्रह्मा , विष्णु  रथ पर सवार होकर पीछे पीछे बाराती बन कर निकले। बारात में कई गांवों के सैकड़ो ग्रामीण भी बारात में शामिल  हुए। शिव की भव्य बारात देखते ही बन रही थी ,बारात के नगर से गुजरने के दौरान समय सम्पूर्ण नगर के लोग घरों से निकल भक्ति भाव से शिव की बारात को निहारते रहे और उन्हें नमन किया। बारात जैसे ही क़स्बे के श्री संकट मोचन मंदिर पहुँची वहां शिवभक्त , कल्याण मिश्र ,बीरेन्द्र ,मिथिलेश गुप्ता ,अजय हलुआई के आदि के द्वारा बारातियों को ठंडई पिलाया गया वहीं लड्डू का भी वितरण किया गया।

बारात के दौरान समूचा क़स्बा हर हर महादेव के नारों से पूरा बारात नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए मल्देवा कैलाश कुंज द्वार पहुँचा जहां देवों के देव महादेव का विधि विधान से माँ पार्वती के साथ विवाह  सम्पन्न हुआ।
इस दौरान  वर पक्ष से भोला आढ़ती , रामेश्वर राय, नंदलाल अग्रहरी , राजू बाबु , डॉ संजय , कमल कानू ,दिलीप पांडेय ,अवधेश जायसवाल ,अरुण गुप्ता ,ईश्वर प्रसाद , धीरू शम्भु हलुवाई , दीपक शाह ,नाजू अग्रहरि,अनूप कुमार ,
के साथ तमाम शिवभक्त शामिल रहे।वही सुरक्षा के दृष्टि से पर प्रभारी निरीक्षक राघवेन्द्र कुमार सिंह ,एस आई संदीप राय , क़स्बा इंचार्ज विमलेश सिंह ,एसआई ने पूरे रास्ते अपने हमराहियों के साथ जुलूस की अगवानी की|

  • अग्नि को साक्षी मान शिव पार्वती ने लिए फेरे,  ब्रम्हा ,बिष्णु के साथ हजारों बाराती बने साक्षी। 

दुद्धी।  मल्देवा स्थित कैलाश कुंज द्वार पहुँची भगवान शिव की बारात का स्वागत व अभिनंदन करते हुए कन्या पक्ष से डॉ लवकुश ,डॉ हर्ष , तारा देवी, सुनैना , मीना देवी ,ललिता देवी , उमा प्रजापति , कुलभूषण पाण्डेय एडवोकेट,ग्राम प्रधान सीता जयसवाल,सतीश जायसवाल,चिंटू जायसवाल, अलोक जायसवाल, मोनू जायसवाल,के साथ मल्देवावासियों  ने पुष्प वर्षा करते हुए बारातियों का  भव्य स्वागत किया।स्वागतोपरान्त जयमाल कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें भगवान शंकर व माता पार्वती ने एक दूसरे को वरमाला पहनाया ,इसके साथ ही हर हर महादेव का उद्घोष होने लगा। पुष्प वर्षा होने के साथ मनोरम दृश्य देखते ही बन रही थी मानो देवलोक में भगवान शिव व पार्वती का विवाह देख रहे हो।इसके बाद विधि विधान से मंत्रोउच्चार से सकुशल विवाह संपन्न कराया गया जिसमें भगवान शंकर  व  माँ पार्वती ने अग्नि को साक्षी मानकर फेरे भी लिए।विवाह का कार्यक्रम महंत महेंद्र मिश्रा ने सम्पन्न कराया।इसके बाद भव्य भंडारा का आयोजन हुआ जिसमें बारातियों के साथ हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

  • सुरक्षा के दृष्टि के चाक चौबंद ही प्रशासन की व्यवस्था।

दुद्धी। नगर में आयोजित शिवरात्रि के मेले और निकले शिवबारात में सुरक्षा के व्यापक इंतेजाम थे।जिसमें जगह जगह प्रशासन तैनात थी। कोतवाल राघवेंद्र सिंह।पूरे क़स्बे में जगह जगज पुलिस व पीएसी के जवान तैनात थे|

  • गांव –गांव से उमड़े बाराती

शिवरात्रि के महापर्व पर शिवाला मन्दिर से निकलने वाले बारात में गांव–गांव से बाराती गाजे बाजे के साथ पहुचे ।कस्बे से सटे गांव खजुरी ,मलदेवा ,जाबर ,धनौरा व बीडर सहित दर्जनों गांव के सैकड़ो महिलाएं व पुरुष बाराती बनकर आए।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On