ग्राहकों की सेवा के लिये बैंक हमेशा तत्पर शाखा प्रबन्धक नितेश कुमार
म्योरपुर कस्बे मे स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा परिसर में बैंक का 116वा स्थापना दिवस मनाया गया,इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ व भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने संयुक्त रूप से केक काटा । इस दौरान बैक में एक छोटी सी गोष्टि का आयोजन किया गया भाजपा नेता सोनाबच्चा अग्रहरी ने कहा कि बहुत ही कम दिनों में इस छोटे से कस्बे में बैंक ऑफ बड़ौदा ज्यादा ग्राहकों को जोड़ उनके जरूरत के हिसाब से काम कर रही है।
मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ ने कहा कि बैंक से ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुड़ अपने व अपने परिवार का विकास करे उन्होंने कहा बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के साथ बहुत ही विश्वनीयता के साथ कार्य कर रही है इसके लिये मैं ब्रांच मैनेजर को धन्यवाद देता हु।बैंक के शाखा प्रबंधक नितेश कुमार ने कहा कि मैं अपने ग्राहकों को इस 116वा स्थापना दिवस के अवसर पर धन्यवाद देना चाहता हु ग्राहकों के आर्शीवाद से ही बैक विकास कर रहा है ।स्थापना दिवस के अवसर पर म्योरपुर
स्थित बैंक से जुड़े ग्राहकों को उत्तम सेवा देने का वादा करता हु ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि आपकी जो भी जरूरत है अगर मेरे से करने लायक है तो बैक आपका काम जरूर करेगी उन्होंने बताया उत्तरप्रदेश पुलिस भी बैक ऑफ बड़ौदा से जुड़ गई है कहा हमारे बैक में महिलाओं के लिये ,किसानो के लिये युवाओं के लिये, ब्यपारियो के लिये तमाम अवसर है बैक में आ अपने जरूरत के हिसाब से लाभ उठाएं।इस दौरान असिस्टेंट मैनेजर अभिषेक कुमार,कैशियर दीपक कुमार,अमरकेश सिंह,शिव सागर जायसवाल,मनोज कुमार,अहमद राजा,आशीष गुप्ता,नशिम खान आदि मौजूद रहे।