म्योरपुर – सोनभद्र
उमेश कुमार/आशीष कुमार गुप्ता- सोनभद्र,(सोनप्रभात)
- मामला बभनी थाना क्षेत्र के अहिरबुढ़वा गांव का।
बभनी। थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत के अहिरबुढ़वा के मनरुटोला निवासी राजदेव पुत्र लालजी उम्र लगभग 54 वर्षीय वृद्ध ने म्योरपुर में संचालित सहकारी बैंक के मैनेजर व लैम्पस सचिव रामाशंकर यादव के द्वारा खाते में बीमा कंपनी से आये हुए पैसा को धोखाधड़ी कर निकालने का आरोप लगाया है।
जिसकी जांच के लिए वृद्ध ने न्याय की गुहार जिलाधिकारी महोदय सोनभद्र के नाम पर शिकायत पत्र लिखकर गुहार लगाया है। तथा खाते से निकले पैसे को वापस कराए जाने की मांग कर रहा है।
लैम्पस सचिव व बैंक मैनेजर की मिलीभगत से बीमा कंपनी से मिले राशि को म्योरपुर स्थित सहकारी बैंक व लैम्पस सचिव द्वारा आये रकम को हड़प लिया गया। धोखाधड़ी का शिकार हुए पीड़ित ने बताया कि सहकारी बैंक में मेरा खाता संचालित हो रहा था जिसका खाता संख्या 002502200021353, हैं जिसमे खाद बीज का नगद पैसा लैम्पस सचिव के हाथ मे 5000 रुपए नगद 2018 में देने को बताया, साथ ही 2019 में 6000 रुपए, 2020 में 6500 रुपए तथा 29 अप्रैल 2020 को 19000 रुपए चेक जमा किया था। तथा उक्त वृद्ध ने बताया कि मेरे द्वारा बैंक खाते से विड्राल नही किया गया है। जिसके बाद मेरे द्वारा फसल का 2015 में बीमा कराया था, जिसमे फसल की नुकसान की भरपाई हेतु बीमा कम्पनी के द्वारा मेरे म्योरपुर शाखा के सहकारी बैंक के खाते में 111510रु0 (एक लाख ग्यारह हजार पांच सौ दस रूपए ) खाते से बैंक मैनेजर व लैम्पस सचिव रमाशंकर यादव, इन दोनों की मिलीभगत से दिनांक – 29/05/2020 को खाते से पूरा आहरण कर निकाल लिया गया है।
जिसे लेकर उक्त वृद्ध युवक ने पैसा नहीं मिलने की दशा में आत्मदाह करने की चेतावनी देते हुए खाते से निकले हुए पैसे को वापस करने की मांग किया है।