उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

बभनी । स्थानीय थाना क्षेत्र के नकटू वन चेकपोस्ट पर लम्बे अर्से से वन मार्ग प्रतिकर के नाम पर वाहन चालकों से रात दिन हो रही अवैध वसूली से ट्रक चालकों सहित अन्य वाहन स्वामियों में खासा आक्रोश व्याप्त है। बताया जाता है कि वन मार्ग में प्रतिकर के नाम पर सौ रुपये की रसीद काटी जाती है लेकिन वाहन चालकों से दो सौ से तीन सौ रुपये की नाजायज वसूली किसके आदेश से की जा रही है यह कोई बताने वाला नहीं है इतना ही नहीं चेक पोस्ट पर तैनात वनकर्मियों
के द्वारा ट्रक चालकों को प्रताड़ित करने की जानकारी भी बताई जा रही है। सूत्रों पर भरोसा करें तो वनकर्मी राशन, सरिया, सीमेंट, राखड़, सहित अन्य उपकरण लोड करके आने वाले वाहनों से 200 से 300 रुपए तक कि अवैध वसूली कर प्रतिदिन लाखों रुपए बटोरने में लगे हुए हैं। उधर पीड़ित पक्षों की बात पर भरोसा करें तो अधिक धनराशि न देने पर गाड़ियों को खड़ा करा दिया जाता है वसूली का विरोध करने वाले ट्रक चालकों को बाइक से पीछा कर जंगल में चढ़ाई पर ट्रक रोककर मोलभाव तक करने की जानकारी बताई जा रही है। गौरतलब हो कि पिछले साल से यूपी के बिजपुर रास्ते एमपी से बालू ढोने में सैकड़ो ट्रके संचालित हो रही है,इतना ही नही एनटीपीसी रिहन्द परियोजना के राखी बन्धे से राखड़ लोड कर सैकड़ो ट्रक अलग से चल रही है। इस बाबत कुछ ट्रक मालिको ने सूबे के मुख्यमंत्री सहित प्रमुख सचिव वन सम्पदा और कंजरवेटर, वन विभाग मिर्जापुर को लिखित पत्र भेज कर नकटू वन चेक पोस्ट पर हो रही अवैध वसूली की जांच कर कार्यवाही की माँग की है। इस बाबत मुख्य वन संरक्षक मिजापुर आरसी झा से जब मीडिया के द्वारा बातचित कर जानकारी की गई तो उन्होंने कहा कि हमको इस तरह की जानकारी नहीं थी परन्तु अब हमे अवैध वसूली का मामला संज्ञान में आया है जल्द ही जांच कमेटी गठित कर औचक निरीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी।

Sonbhadra News Desk, a leading Hindi news platform dedicated to delivering accurate, timely, and insightful coverage of Sonbhadra and Uttar Pradesh. With a deep commitment to ethical journalism. Follow us for Sonbhadra News Today. Son Prabhat LIVE

