November 22, 2024 6:51 PM

Menu

नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र में एक सप्ताह से विद्युत व्यवस्था बेपटरी।

खलियारी – सोनभद्र

वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात

नक्सल प्रभावित नगवां विकास खण्ड मे बिद्युत व्यवस्था बेपटरी हो गई है।विद्युत सप्लाई के दौरान बार बार ट्रीपिंग से उपभोक्ता परेशान हैं ।शिकायत के बाद भी विभाग मूक दर्श बना हुआ है।

तेज धूप व बढती उमस भरी गर्मी के बजह से लोग परेशान है तो वही दुसरी तरफ क्षेत्र में बिद्युत आपूर्ति बेतरतीब होने से आम जनमानस को लाक डाऊन के दौरान घरों में कैद रहना एकदम घूटन महसूस हो रही  है । कोरोना महामारी के दौर में भारत में बड़े बडे कई उद्योग कल करखाने बंद पङे है और बिजली की मांग में भी कमी आयी है, उसके बाद भी बिजली विभाग क्षेत्र में बिद्युत आपूर्ति ठीक ढंक से नहीं कर पा रहा इसमें विभाग की कमी कहा जाए की विभगीय कर्मचारियों की कमी कहा जाए ये तो जांच का बिषय है।
नक्सल प्रभावित विकास खंड नगवां क्षेत्र के लोगों ने जिला अधिकारी को पत्र प्रेषित कर क्षेत्र में ट्रिपिंग व कटौती मुक्त बिजली सप्लाई कराने की मांग किया है।

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On