March 13, 2025 3:48 AM

Menu

नगर पंचायत ओबरा द्वारा वार्ड 18 में पानी की पाइप लाइन बिछाकर लोगों को राहत।

ओबरा/सोनभद्र
श्याम जी पाठक-सोनप्रभात

जिला सोनभद्र ओबरा क्षेत्र के वार्ड 18 सभासद विकास सिंह के प्रयास से नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती प्रानमती देवी व अधिशासी अभियंता अमित कुमार सिंह के सहयोग से वार्ड में पानी की पाइप लाइन बिछाकर लोगों को कड़ी गर्मी से राहत दिलाने के लिए जल की व्यवस्था की गई। जिससे लोगों को उनके वार्ड में साफ व स्वच्छ जल मिल सके।

इस पुनीत कार्य को करने के लिए यहां की जनता ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी व नगर अध्यक्षा आभार व्यक्त किया। लगातार दो वर्षों से प्रयासरत होने के बाद नगर पंचायत ओबरा द्वारा जनता की मांग करने पर नगर अध्यक्षा ने इस पुनीत कार्य का शुभारंभ किया। जिससे वार्ड में पानी की समस्या का समाधान हो सके। यह वार्ड पानी की समस्या से लगातार कई वर्षों से परेशान था। जो कि उनकी परेशानी को नगर पंचायत के प्रयास के बाद पूर्ण किया गया।

इस पुनित कार्य के समय पर महिला मोर्चा की जिला अध्यक्षा रंजना सिंह, सुनीता पांडे जिला मंत्री, विमल रंजन सिंह, धनराज सिंह ,विरेन्द्र गर्ग व नगर पंचायत सहयोगी मंगल जी और भी सहयोगी उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On