December 23, 2024 3:02 PM

Menu

नगर पंचायत की खुली रही पोल, जिम्मेदारों के कमीशन का फुट रहा ढोल

डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोन प्रभात

डाला/सोनभद्र – नगर पंचायत के कार्यो पर नगर वासी सवाल उठाने खड़े कर दिए । नवनिर्मित नगर पंचायत डाला बाजार में प्रथम वार चुनाव हुआ । जिसमें चुनाव के पहले कार्य जिम्मेदार अधिकारी की देख रेख में चल रहा था। जहां जग जाहिर है कि 5 नम्बर वार्ड में लगभग 350 फिट से नीचे बोर होने पर पानी की उपलब्धता नही हो पाती वही जिम्मेदारों ने कमीशन के चक्कर मे स्थानीयों के अनुसार लगभग 200 फिर बोर करा कर कार्य को अंजाम दे दिया लेकिन पानी की समस्या से स्थानीय नगर वासियों को निजात नही मिला । कार्ययोजना में पानी टंकी बनने के बाद तीन जगह , अलग-अलग स्थानों पर पानी के लिए नल की व्यवस्था होनी थी परंतु एक जगह लगा कर अधूरे में कार्य छोड दिया गया। पानी से परेशान नगर वासी आखिर अपनी शिकायत किसको सुनाए।
तेज धूप और तपन ने जहां लोगों का जीवन बेहाल कर रखा है वहीं दूसरी ओर पानी की गहराती समस्या ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थित नवसृजित डाला नगर पंचायत के विभिन्न टोलों में पानी का स्त्रोत गिरता हुआ जा रहा है जिससे की लोगों के हैंडपंप आदि से पानी सुखता जा रहा है।ऐसा ही एक मामला डाला चढ़ाई के वार्ड नंबर-5 का हैं जहां नगर पंचायत डाला बाजार द्वारा एक पानी टंकी का निर्माण करवाया गया था जिससे लोगों को पानी मुहैया करवाया जा सके लेकिन स्थानीय लोगों का कथित आरोप है कि पानी टंकी का निर्माण सही से नहीं हुआ है जिसके कारण पानी की समस्या गंभीर होता जा रहा है।पानी टंकी में लगे तीनों नलों को घंटों तक चालू करने पर बमुश्किल कुछ बाल्टी पानी ही पानी मिल पाता है तथा एक नल चालू होने पर शेष दो में पानी धीमा हो जाता है।टैंकर तो चल रहा है लेकिन आपूर्ति पूर्ण नहीं हो पा रहा है। जब बोर की निरंकुशता की वजह से पानी ही। यह8 एक रहा तो नगरवासी कहाँ से पानी की समस्या से निजात पाएं।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On