डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
डाला सोनभद्र ।नगर पंचायत में घटिया सामग्री के उपयोग पर तरह-तरह की चर्चाएं उठने लगी। कही मानक तो कही गुणवक्ता का सवाल। जिम्मेदार कमीशन के चक्कर मे फुले नही समा रहे। वही चर्चाओं का बाजार नगर में गर्म है ।डाला बाजार में स्वच्छता ही सेवा के नाम पर घटिया सामग्री का खरीद करने में डाला बाजार नगर पंचायत एक कदम आगे रहा। वर्ष 2023 में चुनाव के बाद ठेकेदार व अधिशाषि अधिकारी की सनलिप्तता से ज्यादा सामग्री नगरपंचायत में घटिया लगाया गया। जिन सामग्री को गीला व सूखा कूड़े के रखरखाव के नगर के कई स्थानों पर कूड़ा बॉक्स लगाया वह 6 माह भी नही चल सका। सवालों के घेरे में घिरता नगरपंचायत आखं मीचोली में फुले नही समा रहा। और शुभचिंतक ठहाके लगा रहे। नगर में जहां – जहां स्वच्छता को ध्यान में रख कर कूड़ा बॉक्स लगाए गए वह या तो टूट कर बिखर गए या टूट कर बिखर रहे है। स्थानीय नगर वासियों ने बताया कि जिस उम्मीद से चुनाव में जीत दिलाई गई उसका गला घोंटा जा रहा है।