January 21, 2025 2:18 AM

Menu

नगर पंचायत डाला बाजार में भ्रष्टाचार का आरोप, सभासदों ने की जांच की मांग

Sonbhadra News/Report : Anil Kumar Agrahari

डाला, सोनभद्र: नगर पंचायत डाला बाजार में सरकारी धन के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय सभासदों ने विरोध जताया है। सभासदों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर नगर पंचायत में हुए वित्तीय अनियमितताओं की जांच की मांग की है।

सभासदों ने लगाए गंभीर आरोप

सभासदों का आरोप है कि नगर पंचायत में मनमाने ढंग से कार्य कराए जा रहे हैं और बिना किसी प्रस्ताव के सरकारी धन का बंदरबांट किया जा रहा है। उन्होंने चेयरमैन पर वित्तीय अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए कहा कि कई कार्य बिना अनुमोदन के कराए गए, जिससे पारदर्शिता पर सवाल खड़े होते हैं।

आचार संहिता के दौरान निविदा में गड़बड़ी

ज्ञापन के अनुसार, 1 अप्रैल और 3 अप्रैल 2023 को करीब 1.25 करोड़ रुपये के कार्यों की निविदा निकाली गई थी। यह निविदा 25 अप्रैल 2023 को खोली जानी थी, लेकिन आचार संहिता लागू होने के कारण इसे नहीं खोला गया। चुनाव संपन्न होने के बाद, इस निविदा को बिना सूचना दिए और बिना बोर्ड बैठक में चर्चा किए खोला गया, जबकि नियमानुसार इसे रद्द किया जाना चाहिए था।

दोबारा निर्माण कर सरकारी धन का गबन

सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत में पहले से बने कार्यों को दोबारा कराकर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है।

  • वार्ड नंबर 7 में श्यामल दास के घर से फागूलाल के घर तक पहले ग्राम पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क और नाली निर्माण कराया गया था। बाद में, मुख्यमंत्री सृजन योजना के तहत उसी स्थान पर सीसी रोड और कवर्ड नाली बनाकर पुनः भुगतान ले लिया गया।
  • वार्ड नंबर 7 में ही बृजेश निषाद के घर से फागू के घर तक डूडा विभाग द्वारा पहले ही सीसी रोड और नाली बनाई गई थी, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष ने बिना प्रस्ताव पास किए 8 लाख रुपये की नई स्वीकृति लेकर दोबारा भुगतान करा लिया। जब सभासदों ने इसका विरोध किया, तब अध्यक्ष ने आश्वासन दिया कि धनराशि वापस कर दी जाएगी।

भुगतान हुआ, लेकिन कार्य नहीं हुआ

वार्ड नंबर 4 में शोभनाथ के घर से स्वामी विवेकानंद स्कूल तक सीसी रोड का निर्माण कार्य प्रस्तावित था, लेकिन मौके पर कोई काम नहीं हुआ। बावजूद इसके, भुगतान कर दिया गया। सभासदों ने इस वित्तीय अनियमितता की गहन जांच की मांग की है।

जांच की मांग और विरोध प्रदर्शन

नगर पंचायत में लगातार हो रही अनियमितताओं और वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर सभासदों ने जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और मांग की कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

इस विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सभासद अवनीश देव पाण्डेय, बलवीर साहनी, संतोष कुमार कुशवाहा, शबाना खान, ज्ञान देवी, विशाल कुमार, आशा देवी और बिंदु सिंह उपस्थित रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On