March 14, 2025 8:35 PM

Menu

नगर पंचायत दुद्धी की क्षतिग्रस्त नाली एवं गंदगी को लेकर भाजपा मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा नें उठाया गंभीर सवाल

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी,सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

 

  • 👉तहसील दिवस में स्थानीय लोगों द्वारा पूर्व में भी दिया जा चुका है शिकायती प्रार्थना पत्र महज कागजों पर निस्तारित प्रकरण
  • 👉नगर पंचायत द्वारा निर्मित नाली पर दुद्धी में अतिक्रमणकारियों का कब्जा

 

 

 

दुद्धी,सोनभद्र-नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 2 व वार्ड नंबर 5 दुद्धी स्थित बंधन बैंक, डीआर सेनेटरी से डिग्री कॉलेज मोड तक नालियों मिट्टी पाटकर नाली बंद किए जाने, रहवासियों के नाली का गंदा पानी खुलेआम फैलने के कारण संक्रमण की आशंका बनी रह रही है,और उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण सिंचाई परियोजना के नहरों में खुलेआम नाली का पानी बहाया जा रहा,और गंदगी का अंबार सा लग गया है जिससे संक्रमण के कारण महामारी फैलनें का गंभीर खतरा मंडरा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राफे खाने आक्रोश जताते हुए कहा कि बच्चों का 50 मीटर के अंदर मखतब जब्बारिया विद्यालय संचालित विद्यालय खुलने पर होगा, जिससे नौनिहाल बच्चों और अध्यापकों को भी संक्रमण का खतरा है, नालियों को पाट दिया गया है नाली का पानी खुले बह रहा है जिससे संक्रमण की आशंका के मद्देनजर सुशील कुमार जायसवाल ने तहसील दिवस में पूर्व में इस अंतर में शिकायत थी लिखित रूप से किया था, परंतु निस्तारण मनमाना तरीके से कर दिया गया, डीआर पैलेस के नहर के पास आने जाने वालों को भी महामारी का खतरा है जिसको संज्ञान उच्च उच्च अधिकारी लेकर नहर में तत्काल प्रभाव से नाली बंद किए जाने साफ सफाई की मुकम्मल व्यवस्था करने, क्षतिग्रस्त नालियों का निर्माण और अतिक्रमण मुक्त करने की मांग अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष राफे खान नें किया है ल नगर पंचायत की नालियों पर मनमाना रूप से अतिक्रमणकारी वार्डों में किए पड़े हैं कोई दुकान चला रहा है, कोई मकान बना रहा है, तो कई जगह नालियों को अतिक्रमणकारियों द्वारा मिट्टी डालकर पाट दिया गया है।

अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह नगर पंचायत की ढुलमुल नीति के कारण मनमाना गलियों का स्वरूप चबूतरा बनाकर, नाली पाटकर, अवैध कब्जा कर किया जा रहा है जिसे जनहित में रोका जाना आवश्यक है वरना गलियों पर भी अतिक्रमणकारियों का कब्जा सुरसा की तरह मुंह फैलता जायेगा जिसे जनहित में शीघ्र रोकने की मांग अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर मंडल अध्यक्ष ने किया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On