December 23, 2024 7:17 AM

Menu

नगर पंचायत दुद्धी की नालियों एवं पटरियों पर अतिक्रमण को लेकर चलेगा अतिक्रमण मुक्त अभियान।

  • नालियों पर कब्जे को लेकर साफ सफाई में आ रहीं परेशानी

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

दुद्धी सोनभद्र सड़क किनारे नालियों व पटरियों पर अतिक्रमण कर कब्जा से बरसात से पूर्व नाले की साफ-सफाई तल से किए जाने को लेकर परेशानी नगर पंचायत को आ रही है l जिसके मद्देनजर नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने टेंपो द्वारा नगर भ्रमण कराकर अतिक्रमण मुक्त नगर पंचायत के नालियों से किए जाने की अपील किया है l अगर नगर पंचायत के नालियों और पटरियों से अतिक्रमण मुक्त नहीं हुआ तो सख्त कार्रवाई होगी l ज्ञात कराना हैं की बेतहाशा अतिक्रमण के कारण आए दिन एक्सीडेंट भी हो रहा है l जिसमें कई लोगों ने अपनी जान भी गवाही है l साथ हीं वर्षा से पूर्व नाली की तल से सफाई में भी परेशानी आ रही है l नालियों पर पक्का निर्माण व सरकारी नालियों को कई जगह पाट दिया गया हैं l सफाई कर्मचारी को नालियों की सफाई करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है l नगर अध्यक्ष ने अतिक्रमण मुक्त कराए जाने का अपील जनता से किया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On