December 23, 2024 12:36 AM

Menu

नगर पालिका निगम के आयुक्त के बेरुखी से सफाई कर्मी मर्माहत।

  • अजाक्स ने सफाई कर्मियों द्वारा काम बंद हड़ताल की दी चेतावनी।

विंध्य नगर / सिंगरौली/ सुरेश गुप्त ग्वालियरी/ सोन प्रभात

नगर पालिक निगम के सिंगरौली महापौर द्वारा सभी मांगों को तीन अगस्त तक पूरा करने का आश्वासन देने के घोषणा की आस लगाए सैकड़ों सफाई कर्मी आज एकत्रित होकर सुबह 10बजे से शाम चार बजे तक खुश खबरी के इंतजार में बैठे रहे!! कोई सकारात्मक खबर न मिलने पर सभी के चहरे पर उदासी छा गई!! संगठन प्रतिनिधियों के अनुसार महापौर श्रीमती रानी अग्रवाल ने विगत 31 अगस्त को आश्वत करते हुए कहा था कि तीन सितंबर तक यह मुद्दा मेयर इन काउंसिल में पास कराकर आपकी मांग को पूरा कर दिया जाएगा।

अजीत भारती ( संभागीय महासचिव ) के अनुसार नगर निगम आयुक्त द्वारा अभी तक इस पर निर्णय नहीं लिया गया है,जो कि उनकी मंशा पर शक पैदा करता है, जब कि मेयर इन काउंसिल में भी यह मुद्दा पास हो गया था ,सफाई ट्रेड यूनियन के नेता कमलेश भंडारी एवम करन कुमार ने बताया केवल 177 दैनिक वेतन भोगी सफाई कर्मियों को विनियमित किया जाना है जो कि ग्वालियर,पलसूद,एवम जबल पुर नगर निगम के द्वारा सफाई कर्मियों को विनयमित के आदेश के अनुसार है!! मध्य प्रदेश में समस्त निकाय संस्था मध्य प्रदेश नगर पालिक अधिनियम के तहत संचालित होते है!! इस अवसर पर राम शरन,छोटू कुमार,देवेंद्र वाल्मीकि,कालीचरण, आर्या प्रकाश आदि यूनियन के पदाधिकारी सहित सैकड़ों पुरुष व महिला कर्मी उपस्थित रहे!! प्रतिनिधियों का कहना है यदि एक सप्ताह के अंदर आदेश जारी नही होने पर समूचे सिंगरौली में सफाई कार्य बंद कर अनिश्चित काल के लिए हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे!! इसकी सारी जिम्मेदारी आयुक्त नगर पालिक निगम की होगी।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On