December 23, 2024 11:20 AM

Menu

नगर में स्ट्रीट लाइट ना होने को लेकर डाला नगर पंचायत के कर्मचारी को सौंपा ज्ञापन

डाला संवाददाता अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र।नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में नगर के युवाओं ने स्थानीय नगर पंचायत कार्याले पर अधिकारियों की ना मौजूदगी में कार्यालय सहायक कर्मचारी दीपक कुमार को ज्ञापन सौंपा युवाओं की मांग थी की आए दिन डाला नगर से होकर गुजरने वाले वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर अनेक छोटी बड़ी दुर्घटनाए होती रहती है इससे कभी नगर वासी आहत होते हैं और अपनी जान गवाते हैं तो कभी पशु जानवर नगर के बीचो-बीच सड़क पर होने से दुर्घटना का शिकार होते हैं।

डाला बाजार में ही स्थानीय अल्ट्राटेक कंपनी की ट्रक पार्किंग भी है जिससे हर वक्त बड़े-बड़े भारी वाहन का आना जाना लगा रहता है लेकिन उसके आसपास या दूर दूर तक रात्रि के वक्त रोशनी हेतु एक भी लाइट या स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है साथ ही पास में ही बारी खनन क्रसर फील्ड होने के कारण नगर के मुख्य बाजार में हमेशा बड़ी-बड़ी गाड़ियों का आवागमन लगा रहता है रविवार साप्ताहिक बाजार भी लगता है इस दिन तो बाजार में इतनी भीड़ रहती है की पैदल चलना मुश्किल हो जाता है और ऐसे में जब बड़े-बड़े वाहन बाजार के बीचों बीच से अपनी रफ्तार में गुजरते हैं तो ऐसा लगता है कि मौत छू के निकल गई हो पूर्व में भी अनेकों दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं और लोग अपनी जान गवा चुके हैं साथी नगर के अन्य कई इलाकों में एक भी लाइट ना होने के कारण नगर वाशियो को हमेशा चोरी, छिनैती की घटना के घट जाने का डर लगा रहता है। इस विषय के संबंध में नगर के युवाओं ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को दो माह पूर्व आवेदन दिया था जिसपे अधिकारियों ने आश्वासन देते हुए 15 से 20 दिनों के भीतर लाइट लगाए जाने की बात कही थी किंतु अभी तक कहीं भी एक भी लाइट नहीं लगाई गई है। पुनःविज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया की जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट लगाए जाने का कम किया जाए अन्यथा दो महीने में नगर में स्ट्रीट लाइट नहीं लगाई गई तो हम युवा आंदोलन को बाध्य होंगे की बात कही इस दौरान अंशु पटेल, प्रशांत कुमार, संतोष कुमार, राकेश जायसवाल, अहमद ,अश्विनी पांडे, सुमित, प्रकाश चौधरी,चंदू, दीपक, अनिकेत,गौतम,गोविंद, गंगासागर, आदि लोग मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On