February 23, 2025 9:34 AM

Menu

नगवां पूर्व जिला पं0 सदस्य के गिरफ्तारी हेतु पुलिस की घर पर दबिश, अभियुक्त फरार।

वेदव्यास सिंह मौर्य- सोनप्रभात
खलियारी-सोनभद्र

खलियारी-  सोनभद्र। रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत खलियारी में शनिवार को रायपुर पुलिस ने हीरालाल यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य नगवां को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पर दबिस दिया। पुलिस को देखते ही हीरालाल यादव भाग निकले।
इस घटना के बावत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष रायपुर प्रमोद यादव ने बताया कि 6 मई 2020 को धारा 504, 506, 427 आई0 पी0सी0 के तहत हीरालाल यादव सहित चार लोगों पर मुकदमा दर्ज है, उसके विवेचन के बावत बुलाने पर थाने नहीं आ रहे थे। तो विवश होकर पूछताछ के लिए हीरालाल के यहाँ दबिश दी गयी और पुलिस को देखकर हीरालाल अपने घर में घूसकर छत से पड़ोसी के घर में घूसकर भाग निकले। पुलिस भी पीछा की लेकिन पुलिस को चकमा देकर हीरालाल फरार हो गया।समाचार लिखे जाने तक हीरालाल यादव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की दबिश जारी है ।

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On