August 28, 2025 2:10 AM

Menu

नगवां ब्लॉक में स्थित रामभजन इंडेन गैस एजेंसी पर सिलेंडरों की कालाबाजारी को लेकर उठे सवाल।

  • प्रतिदिन पच्चासों सिलेंडर खपाए जा रहे हैं राबर्ट्सगंज में : आरोप

सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के विकासखंड नगवा के नीबी गांव में स्थित राम भजन इंडेन गैस एजेंसी द्वारा प्रतिदिन पच्चसों की संख्या में सिलेंडरों की कालाबाजारी ऊंचे दामों पर राबर्ट्सगंज में की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सोनभद्र का अति पिछड़ा नगवां ब्लॉक के नीबी गांव में स्थित रामभजन इंडेन गैस एजेंसी संचालक द्वारा बड़े पैमाने पर सिलेंडरों को ऊंचे दामों पर राबर्ट्सगंज में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। एक गाड़ी प्रतिदिन सिलेंडर राबर्ट्सगंज में सप्लाई किए जा रहे हैं ऊंचे शुल्क वसूले जा रहे हैं।
सूत्रों के अनुसार एक गाड़ी सिलेंडर लगभग पच्चासोंं की संख्या में राबर्ट्सगंज के धर्मशाला के पास स्थित एक गैस एजेंसी को ऊंचे दामों पर बेचे जाते है फिर वह गैस एजेंसी संचालक उन सिलेंडरों को दुकानदारों, होटलों आदि जगहों पर और ऊंचे दामों पर बेचे जाते है यह सिलसिला कई वर्षों से चल रहा है।

क्षेत्रीय ग्रामीणों का कहना है कि जो लोग एजेंसी के रेगुलर ग्राहक है अगर उनको सिलेंडर उनके घर पर आकर देने पर डिलेवरी शुल्क बीस से पच्चास रुपए वसूले जाते है। अगर एजेंसी पर जाओ तो एजेंसी अक्सर बंद ही रहती है एजेंसी की स्थापना नगवां ब्लॉक के नीबी गांव में दिखाई गई है लेकिन उसकी एजेंसी नर ऊंज में स्थित है जिससे की लोगों को पहुंचने में कठिनाई होती है। एजेंसी का ऑफिस बैनी में है जबकि नीबी गांव में होना चाहिए।
बड़ी अव्यवस्थाओं के बीच संचालित हो रही गैस एजेंसी सरकारी मानक को पूरा नही करती है। एजेंसी परिसर मे फायर की कोई व्यस्था नही है अगर किसी कारण वश गोदाम में आग लगी तो उसे बुझाने का कोई व्यापक व्यस्था नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर एजेंसी के रख रखाव क्रय विक्रय रजिस्टर की जांच की जाय साथ ही ये भी देखा जाय की किस तारीख को एजेंसी को कितने सिलेंडर दिए गए तो क्या एजेंसी ने उतने सिलेंडर ग्राहकों को दिए अथवा नहीं अगर नहीं तो उन सिलेंडरों को एजेंसी संचालक द्वारा ऊंचे दामों पर बेचा गया माना जाय ।और उक्त एजेंसी का लाइसेंस निरस्त किया जाय अगर जिलाधिकारी सोनभद्र इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच करवाएं तो सिलेंडर कालाबाजारी का बड़ा खेल उजागर हो सकता है।
इस मामले को लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर नगवां से सेल फोन पर वार्ता किया गया तो उनका कहना था कि हो सकता है राबर्ट्सगंज के ग्राहक जुड़े हो एजेंसी से अगर ऐसी कोई बात है तो इसको देखा जायेगा इस मामले में पूर्ति निरीक्षक का बयान टाल मटोल वाला रहा है।
आप को बता दें कि इस एजेंसी की स्थापना सबसे पीछे हुई है फिर राबर्ट्सगंज के ग्राहक यहां होना समझ से परे है।
क्षेत्रीय लोगों ने जिलाधिकारी सोनभद्र से गैस एजेंसी की जांच कर संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On