November 22, 2024 11:30 PM

Menu

नटवर नंद किशोर के रासलीला का भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे नें पूजा अर्चन कर किया शुभारंभ।

  • संयोजक- श्यामसुंदर अग्रहरी, अध्यक्ष- त्रिलोकीनाथ आदि ने आस्था के साथ बाँके बिहारी के मंच को सजाया।

दुद्धी – सोनभद्र 

जितेंद्र चन्द्रवंशी – सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र कल रात्रि सोमवार को धर्म और संस्कृति की नगरी दुद्धी के पावन तहसील प्रांगण में रासलीला आयोजन समिति दुद्धी के तत्वावधान में आयोजित बांके बिहारी,राधा माधव के रासलीला का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व मुख्य संरक्षक /चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि व विशिष्टअतिथियों के साथ भगवान का वैदिक मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना के बीच कार्यक्रम की शुरुआत की गई l

 

लगभग 48 वर्षों से सनातन संस्कृति का संवाहक दुद्धी का रासलीला श्री विशाखा रमण बिहारी रास मण्डल संस्थान वृन्दावन के कलाकारों के द्वारा रासलीला मंचन के क्रम में सोमवार को बांके बिहारी के भजन नृत्य रास लीला,देवकी विवाह व कंस अत्याचार के लीला का मंचन का मन मोहक मनोरम दृश्य के सुंदर झांकी का सनातन पाठ प्रस्तुत किया गया।

आज मंगलवार को भगवान श्री कृष्ण जी के जन्म की लीला का मंचन होगा। कार्यक्रम को देख अभिभूत मुख्य अतिथि अजीत चौबे ने कहा कि 48 वर्षों से यह सनातन परंपरा चली आ रही है यह गर्व का विषय है इसके लिए आयोजन समिति का कोटि-कोटि आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया, साथ ही सफल कार्यक्रम आयोजन की शुभकामनाएं दी।

चेयरमैन /संरक्षक ने कहा कि रासलीला मंचन का आयोजन है मेरा यह प्रयास है कि दुद्धी की ऐतिहासिक रासलीला का मंचन सदैव इसी तरह चलता रहे और जो धार्मिक सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन होता चला आ रहा है।उसकी परम्परा बनी रही और लोगो को भगवत कृपा का पुण्य लाभ मिलता रहे।

इस पावन अवसर के साक्षी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक नंदलाल अग्रहरि एडवोकेट, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज सिंह,दिलीप पाण्डेय जिलामंत्री,मनोज मिश्रा वरिष्ठ भाजपा नेता,कन्हैयालाल अग्रहरि, मोनू सिंह, राकेश श्रीवास्तव एड,अरुणोदय जौहरी,अध्यक्ष त्रिलोक नाथ सोनी,संयोजक श्यामसुंदर अग्रहरि,राहुल जायसवाल सहित अन्य उपस्थित श्रद्धालुजन मौजूद रहे । रास बिहारी कार्यक्रम का संचालन आलोक कुमार श्री रामलीला कमेटी महामंत्री अग्रहरी द्वारा किया गयाl

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On