February 5, 2025 2:26 PM

Menu

नदी से अवैध बालू उत्खनन करते ट्रैक्टर को वन विभाग ने पकड़ा।

– सोनप्रभात खबर का असर

अवैध खननकर्ताओ का प्रकृति का दोहन धड़ल्ले से,प्रशासन मैनेज में मशगूल।

  • जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात
    दुद्धी/सोनभद्र

दुद्धी। बघाडू रेंज अंतर्गत गुलालझरिया के वन क्षेत्र से जुड़ा ठेमा नदी से अवैध बालू उत्खनन करते ट्रैक्टर को वन विभाग की टीम ने आज प्रातः रंगे हाथ मौके पर पकड़ा। वन विभाग की टीम को देख ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर वन विभाग द्वारा सीलिंग की कार्रवाई की गई। ट्रैक्टर मालिक का नाम रामकरण निवासी डूमरडीहा दुद्धी सोनभद्र बताया गया वन विभाग की टीम में वन क्षेत्राधिकारी रूप सिंह, वन दरोगा सर्वेश सिंह बंधु तथा फॉरेस्ट गार्ड रहे।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On