July 27, 2025 10:25 PM

Menu

नधिरा विद्युत सबस्टेशन पर तैनात अवर अभियंता विधायक की भी नहीं सुनते -: वीके मिश्रा

  • मुख्यमंत्री पोर्टल, आईजीआर, तहसील दिवस की शिकायतों का निस्तारण घर बैठे करते है जेई।

विंढमगंज – सोनभद्र 

पप्पू यादव/जितेंद्र चन्द्रवंशी- सोनप्रभात

बीजपुुुर भ्रमण पर निकले राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने नधिरा,शिशवा झापर,धरतीडांड़,सेंदूर, लीलाडेवा,अंजानी,चेतवा, जरहा महुली राजमिलान नक्टू एवं सिरसोती सहित डेढ़ दर्जन से अधिक ग्रामपंचायतों में जाकर ग्रामप्रधानों,रोजगार सेवकों,शिक्षकों,आदिवासी किसानों,महिलाओं व युवाओं से उनके हाल जानने की कोशिश की। तमाम शिकायतें मसलन बकाया मनरेगा मजदूरी, पीने के शुद्ध पानी,वन विभाग द्वारा पैसे लेकर अवैध खनन एवं अतिक्रमण, ग्रामीणों को बाहर जाने के लिए नदी पर ध्वस्त पुल सहित अनेक समस्याओं से रूबरू होते हुए ग्रामीणों से शिकायती पत्र लेकर करवाई का भरोसा दिया।

बीजपुर में पत्रकारों से मुखातिब वार्ता में विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया कि सबसे ज्यादा गुस्सा एवं शिकायतें विद्युत सब स्टेशन पर तैनात अवर अभियंता महेश प्रसाद की कार्यप्रणाली से है ।
श्री मिश्रा ने कहा कि धरतीडांड़ निवासी रिटायर्ड डिप्टी रेंजर ब्यासमुनि दुबे के अनुसार छः माह पूर्व रात में हाई-टेंशन तार गिरने से आग लगने पर जेई को सारी रात फोन करते रहे लेकिन फोन नहीं उठाया गया।
नेमना ग्राम प्रधान सीताराम सहित लगभग पचास ग्रामीणों ने अपना दुखड़ा सुनाया कि नेमना गांव के तीन टोले में दो साल से पोल तार मीटर लगाया गया है लाखों रुपए विजली के बिल भी लगातार आ रहे हैं , लेकिन आज तक बल्व तक नहीं जला है। दो टोले ऐसे हैं जहां कागजी कोरम पूर्ण कर संत्रिप्त दिखाया गया है लेकिन पोल तार तक नहीं लगाया गया।

इसबाबत तहसील दिवस जिलाधिकारी अधिशासी अभियंता को बार-बार शिकायत देने के बाद भी अवर अभियंता आज तक मौके पर नहीं आए आरोप है कि सिर्फ फर्जी रिपोर्ट लगाकर शिकायती पत्र को रद्दी में डाल दिया जाता है। जरहा ग्राम पंचायत के बरडाड़ टोले के बीस आदिवासियों का आरोप है कि पिछले पांच छः साल से लगभग पांच सौ पत्र तहसील दिवस,अवर अभियंता, अधिशासी अभियंता, विधायक सांसद जिलाधिकारी कमिश्नर सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर प्रेषित करने के बाद भी जरहा गाँव के टोला बरडाड में सिर्फ बीस घर आदिवासियों को विजली जैसी सुविधा आज तक नसीब नहीं हुई।

 

बताया गया कि इसबाबत  दुद्धी विधायक हरीराम चेरो ने भी फोन कर पत्र भेजकर विद्युती करण कराने की सिफारिश की लेकिन जेई महेश प्रसाद सभी शिकायतों को झूठी रिपोर्ट प्रेषित कर रद्दी में डाल रहे हैं। आरोप है कि जेई फोन तक नही उठाते। ग्रामीणों का कहना है, कि अधिशासी अभियंता शुभेंदु साहू फोन उठाते हैं और इलाकाई जेई भेजने की बात कह कर शांत हो जाते हैं।

राहुल प्रियंका गांधी सेना कांग्रेस सोनभद्र के जिलाध्यक्ष वीके मिश्रा ने बताया है कि यह बहुत ही गंभीर मामला है, खासतौर पर नेमना और जरहा बरडाड़ के आदिवासियों सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर अधिशासी अभियंता को सूचित करते हुए बहुत ही जल्द निर्णायक लड़ाई नधिरा विद्युत सबस्टेशन पर आयोजित की जाएगी । इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि उसका स्टीमेट बना कर भेजना है, जल्द भेजा जाएगा। बाकी सभी आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज कर दिया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On