December 23, 2024 11:52 PM

Menu

Sonbhadra News: नमामि गंगे, गंगा उत्सव पर राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी में खेलकूद आदि अन्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दुद्धी ,सोनभद्र। नमामि गंगे, गंगा उत्सव पर वन प्रभाग रेणुकूट / वन रेंज दुद्धी द्वारा आयोजित राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी में निबंध, गोला फेक, भाला फेक,दौड़ आदि प्रतियोगिता का शानदार आयोजन दिनाँक. 4 नवम्बर 2024 को गंगा उत्सव कार्यक्रम में उप प्रभागीय वनाधिकारी रेनुकूट ऊषा सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन हुआ उषा सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरूकता प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में होना आवश्यक है शिक्षारतत छात्रों को कहां विद्यालय के छात्र लक्ष्य बनाकर उसका पीछा करें और सफलता तक संघर्ष अनवरत जारी रखें, आज जिस प्रकार हम अपने माता-पिता के खुशियों का कारण सफलता अर्जित कर बने इस प्रकार आप भी लगन और मेहनत से पढ़ाई कर आगे सफलता अर्जित करें और माता-पिता की खुशियों का कारण बने। नगर अध्यक्ष के पर्यावरण के प्रति प्रेम की मुक्त कंठ से प्रशंसा किया और अपना सौभाग्य विद्यालय में छात्रों के बीच पाकर महसूस किया ।

सभी को पर्यावरण के प्रति आत्मीयता पूर्वक व्यवहार करने की शिक्षा दी। विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन ने कहा कि यहीं विद्यालय से शिक्षा दीक्षा हमारी हुई है और पर्यावरण के प्रति प्रत्येक छात्र-छात्राओं को एक पेड़ अपने पूर्वजों के नाम लगाने का आहृवाहन किया, साथ ही स्वरचित कविता वनों का अवैध कटान रोके वरना ग्लोबल वार्मिंग, कहीं सूखा, कहीं अकाल ऐसे में हम सब का होगा बड़ा नुकसान पढ़कर सुनाया। जिसकी तालिया के बीच जोरदार स्वागत किया गया।  नगर पंचायत स्वच्छता मिशन के ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि नदियों के अस्तित्व पर गंभीर संकट मंडरा रहा और नदी के रकबे पर  अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसे उप प्रभागीय वन अधिकारी महोदय संज्ञान लें और नदियों का अविरल प्रवाह नदी के पुरे रकबे पर कराएं, पेड़ पौधे कार्बन डाई ऑक्साइड अवशोषित करते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं जिस पर मनुष्य का जीवन आश्रित है दोनों के बीना प्रकृति और मनुष्य का जीवन अपूर्ण है।

इस अवसर पर विभिन्न खेलकूद, भाला फेक, गोला फेक, दौड़ आदि में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभाशाली प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित अतिथियों द्वारा किया। 100 मीटर दौड़ में  नीरज कुमार मौर्य ने प्रथम स्थान जबकि नीरज कुमार यादव ने द्वितीय जबकि अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, गोला प्रक्षेपण में विशाल ने प्रथम तो उज्ज्वल ने द्वितीय एवं उमेश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, निबंध लेखन में हर्ष कुमार ने प्रथम, विशाल कुमार ने ड्यूटी अंकित कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जिन्हें बारी-बारी से अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।तत्पश्चात राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में एक पेड़ प्रकृति के नाम आम का फलदार पौधे का रोपण उप वनप्रभागीय अधिकारी उषा सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह, स्वच्छता मिशन नगर पंचायत दुद्धी ब्रांड एंबेसडर जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी, जायसी के अध्यापक हासिम गुरु के कर कमलों द्वारा पौधे का रोपण किया गया।  प्रधानाचार्य अजय कुमार सिंह ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया।

प्रधानाचार्य सहित राज के इंटर कॉलेज के सभी अध्यापक स्टाफ, दुद्धी रेंज के समस्त स्टाप, राजकीय इंटर कॉलेज दुद्धी खेल मैदान परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित रहे। उप वन प्रभागीय अधिकारी ने नंदनवन का निरीक्षण किया और पर्यावरण के प्रति नगर पंचायत के समर्पण की प्रशंसा की।कार्यक्रम के संयोजन में वन दरोगा कन्हैया लाल सहित कर्मचारियों की महत्व भूमिका रही। संचालन अध्यापक महेंद्र कुमार यादव द्वारा किया गया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On