February 23, 2025 9:33 AM

Menu

नम्र , मधुभाषी, सरल स्वभाव,प्रभावशाली व्यक्तित्व के धनी RSSजिला प्रचारक ओमप्रकाश का मछलीशहर जौनपुर स्थानांतरण।

  • दुद्धी जिला प्रचारक नितिन जी बनें।

जितेंद्र चन्द्रवंशी – दुद्धी,सोनभद्र-सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दुद्धी जिला के जुझारू मिलनसार और संगठन का जमीनी स्तर पर विस्तार करने वाले ओम प्रकाश जी का स्थान्तरण मछली शहर जौनपुर उत्तर प्रदेश के लिए किया गया है।मृदुभाषी ओम प्रकाश के आगमन से दुद्धी में समाजिक समरसता और सनातन धार्मिक संस्कृति का विस्तार हुआ ।

सोन प्रभात न्यूज़ से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा -” संघ के नजरिए से दुद्धी जिला एक महत्वपूर्ण और झारखंड बॉर्डर से सटा है, मैं अपने साथ आदिवासी बाहुल्य सभ्यता -संस्कृति कार्यकर्ताओं का स्नेह – प्रेम ,यहाँ की लोकाचार्य , परंपराएं अपने साथ संजोए जा रहा हूं।,दुद्धी की माटी को मेरा प्रणाम , सामाजिक समरसता भाईचारा सदा कायम रहे और संगठन अनवरत आगे बढ़े। दुद्धी नगर वासियों को एवं आसपास के ग्रामीण अंचल के लोगों का वर्षों से स्नेह प्रेम आदर भाव प्रदान करने के लिए आभार । अपना यह तन मन संगठन को समर्पित है और अंतिम सांस तक संगठन की सेवा करूंगा , जब भी अपने स्वयंसेवक को हमारी आवश्यकता महसूस होगी, मैं हमेशा उनके साथ मजबूती से खड़ा रहूंगा ।”

  • -दुद्धी जिला के स्वयंसेवक कार्यकर्ताओं के रहे लोकप्रिय- 

जिला प्रचारक के स्थानांतरण पर दुद्धी के प्रबुद्ध जनों श्याम जी सिंह गौतम , अरुणोदय जौहरी ,महावीर सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य अनिल कुमार तिवारी , नान्हू राम अग्रहरी , राजेश्वर प्रसाद , जीवन राम चंद्रवंशी आदि लोगों ने शुभकामनाएं दी ।

  • लॉक डाउन काल के दौरान इनकी गायी गीत को लोगों ने खूब पसंद किया था, (सोशल साइट)

यहाँ देखें वीडियो- 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=3317108835180124&id=100006431210047

#Video_ Source_Facebook

क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और समाज हित में अनेकों काम के लिए  सोनप्रभात जिला प्रचारक का आभार व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं अर्पित करता है। 

Ad- Shivam Medical

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On