August 4, 2025 5:10 PM

Menu

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र पासवान का डाला में हुआ भव्य स्वागत, शहीद स्थल तक निकाली गई बाइक रैली.

डाला (सोनभद्र) Anil Agrahari/ Sonprabhat News

समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव नागेंद्र पासवान के प्रथम गृह नगर आगमन पर मंगलवार को नगर के सीमा पर सपाइयों ने भव्य स्वागत किया। फूल-मालाओं से लदे कार्यकर्ताओं ने जोश व उत्साह के साथ उनका अभिनंदन किया। स्वागत के उपरांत नगर में एक भव्य बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो नगर भ्रमण करते हुए शहीद स्थल पर पहुंची। शहीद स्थल पर पहुंचकर नागेंद्र पासवान ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें याद करते हुए देश और समाज के लिए उनकी कुर्बानी को नमन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाज़ी करते हुए पार्टी की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान मिठाइयों का वितरण कर सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी।

उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को लखनऊ स्थित दारुलशफा भवन में समाजवादी पार्टी के बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की स्वीकृति पर बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती द्वारा डाला (सोनभद्र) निवासी नागेंद्र पासवान को राष्ट्रीय सचिव पद का मनोनयन पत्र सौंपा गया था।

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव के स्वागत समारोह में महादेव यादव, पिंटू साहनी, विनय पटेल, विनय सिंह गोंड़, सुधीर पाठक मोनू, रमेश कुशवाहा, ऋषिराज, इमरान, इस्लाम, हरेराम गुप्ता, अम्बिका यादव, सुनील यादव, नीरज यादव, सलीम, धरम मौर्या, राजू भारती, एकराम, सुखसागर, दिलकुम, हरेंद्र पासवान, अश्विनी सोनू, दिनेश निषाद, अनमोल, निखिल सिंह, पंकज पटेल, विकास जायसवाल समेत सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।समारोह के दौरान पूरे नगर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। सपाइयों ने इस नियुक्ति को संगठन के लिए एक नई ऊर्जा और दिशा देने वाला कदम बताया और नागेंद्र पासवान के नेतृत्व में संगठन को और मजबूत करने का विश्वास जताया।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On