March 13, 2025 1:07 AM

Menu

दुद्धी ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी को समाज कल्याण अधिकारी ने दिलाई शपथ

जितेंद्र चंद्रवंशी -दुद्धी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

 

  • 👉क्षेत्र पंचायत सदस्य को नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने सामूहिक रुप से दिलाई शपथ

 

दुद्धी सोनभद्र ब्लॉक परिसर में निर्विरोध निर्वाचित श्रीमती रंजना चौधरी को नामित जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर यादव द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई, तालियों की गड़गड़ाहट से शपथ ग्रहण के उपरांत जोरदार स्वागत अभिनंदन वंदन ब्लाक प्रमुख का किया गया।

शपथ ग्रहण उपरांत वंदे मातरम भारत माता की जय की जय घोष नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख ने किया।तत्पश्चात ग्राम पंचायत सदस्य बीडीसी को सामूहिक रूप से नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख द्वारा सामूहिक रूप से शपथ दिलाई गई।

प्रथम वक्ता के रूप में जैसे ही खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार वर्मा बोलने के लिए डायस पर पहुंचे पहले से तबीयत खराब होने के कारण अचेत हो गए किसी प्रकार उन्हें संभाला गया और कुर्सी पर पंखे के बीच बैठाया गया।

तत्पश्चात मौसम की बेरुखी के कारण नगर मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह उर्फ बबलू नें मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे , जिला समाज कल्याण अधिकारी, का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आजादी के 70 वर्षों के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी का कोई व्यक्ति ब्लाक प्रमुख के पद पर आसीन हुआ है।

यह संगठन के लिए गर्व की बात है, सभी नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख सहित बीडीसी सदस्यों को शुभकामनाएं ज्ञापित किया गया।

 

मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजीत कुमार चौबे ने कहा कि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शासन में जनप्रतिनिधियों ने विश्वास जताकर यह साबित कर दिया है कि उत्तर प्रदेश की बागडोर सही व्यक्ति के हाथों में है नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य को बारिश के बीच शुभकामनाएं ज्ञापित किया, मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया गया, नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख को भी कुछ तो कुछ और मोमेंटो देकर अभिनंदन मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री मनीष कुमार जयसवाल द्वारा किया गया, दिलीप कुमार पांडेय जिला मंत्री भाजपा, बभनी ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि राजन सिंह, क्रय विक्रय समिति के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद राय, डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र कुमार अग्रहरी, वरुण त्रिपाठी, शेषमणि चौबे, अरुण कुमार साहनी, भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा अध्यक्ष सुमित कुमार सोनी, प्रधान संघ अध्यक्ष दिनेश यादव, कार्यवाहक एडीओ पंचायत राघवेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी रवि कुमार सिंह, आदि लोगों का अभिनंदन वंदन स्वागत किया गया, शेरो शायरी के बीच संचालन ग्राम विकास अधिकारी यशवंत कुमार गौतम ने किया।

इस मौके पर उप जिला अधिकारी दुद्धी रमेश कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामाशीष यादव, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली दूधी पंकज कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज विनोद कुमार सोनकर सहित भारी संख्या में सुरक्षाकर्मी मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On