March 13, 2025 12:55 AM

Menu

नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ली शपथ

वेदव्यास सिंह मौर्य-सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

 

ब्लाक संसाधन केंद्र परिसर नगवां पर नगवां के नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अलोक कुमार सिंह व क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद व गोपनीयता की शपथ ली।कुल ३४ क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इस दौरान परियोजना निदेशक राम शिरोमणि मौर्य ने नव निर्वाचित ब्लाक प्रमुख अलोक कुमार सिंह को शपथ दिलाई। वहीं निर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को ब्लॉक प्रमुख ने संयुक्त रूप से पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के पूर्व शपथ ग्रहण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह एवं पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल, पुर्व सांसद कुंवर छोटेलाल खरवार ,पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रवीण कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत की। इसके बाद सदस्यों ने बीडीओ मो.तारिक को अपना शपथ पत्र सौंपा। शपथ ग्रहण समारोह के अवसर पर भारी संख्या में समर्थक उपस्थित रहे।कार्यक्रम के बाद ब्लाक प्रमुख व क्षेत्र पंचायत सदस्यों की पहली बैठक रखी गई।

 

विकासखंड नगवां के प्रमुख पद के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था में भारी संख्या में पुलिस एवं पीएसी फोर्स मौजूद रहे विगत 10 जुलाई को हुए प्रमुख पद के चुनाव में जिस तरह से नगवां में बवाल हुआ था उसकी संवेदनशीलता को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह में सदर सी ओ आशीष मिश्रा रायपुर थाना प्रभारी विश्व ज्योति राय मांची थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह ,सरईगाढ़ चौकी प्रभारी बजरंग बली चौवे एवं सुअरसोत चौकी प्रभारी राजेश कुमार पाण्डेय द्वारा समारोह स्थल पर पहुंचने वाले प्रत्येक व्यक्तियों की जांच की जा रही थी उसके बाद ही समारोह स्थल पर जाने दिया जा रहा था। कार्यक्रम बड़े ही शान्ति ढंग से सम्पन्न हुआ। लेकिन कोविड की धज्जियां उड़ती नजर आई।न दूरी न मास्क जरूरी का बुलंद रहा।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On