February 5, 2025 9:27 PM

Menu

नवरात्रि के पहले दिन ही माता रानी से माँगा कुछ ऐसा,आप भी देखें

अनिल कुमार गुप्ता-सोनभद्र(सोनप्रभात)

 

कोरोना का संहार कर माँ।।

देख दशा आके जन जन की,
हरे भरे सब वन उपवन की,
लगी हुई बाजी जीवन की,
आकर तू उद्धार कर माँ,
कोरोना का संहार कर माँ।।

हर कोई बेचैन हो रहा,
पृथ्वी ये सन्तुलन खो रहा,
देख ले सारा जग है रो रहा,
कह रहे सब गुहार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

दर पर तेरे आया है जट,
दुख निवारण कर दे झटपट,
ना आ पाए कोई संकट,
ऊँची इतनी दीवार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

तू ही ईश्वर तू ही ख्वाजा,
आज रो रहा सबका राजा,
दे हिम्मत और राह दिखजा,
हम बैठें हैं मन मार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

कुछ खता हुई माना हमसे,
पर माते विनती है तुमसे,
अब होगी ना खता कसम से,
कहते हमसब विचार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

तू है माता हम सब बालक,
हम अज्ञानी तू जग पालक,
हे माँ सृष्टि की संचालक,
हम बैठ गए सब हार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

21 दिनों की तालाबन्दी,
धरी रह गई अक्लमंदी,
लेकिन कर कुछ ऐसा जल्दी,
9 दिन में ही कोई चमत्कार कर माँ।
कोरोना का संहार कर माँ।।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On