डाला/अनिल कुमार अग्रहरि/सोनप्रभात लाइव
सोनभद्र –स्थानीय चौकी क्षेत्र के मलिन बस्ती में घर में घुसकर बक्से का ताला तोड़ कर सिलाई मशीन चोरी का प्रयास कर रहे चोर को रंगे हाथ महिला ने पकड़ा ,चोपन पुलिस को दिया तहरीर । प्राप्त जानकारी के अनुसार सविता देवी पत्नी देवानन्द निवासी मलिन बस्ती डाला ने चोपन पुलिस को तहरीर देते हुए अवगत कराया कि रविवार को समय दोपहर लगभग 1:00 बजे घर मे लगे दरवाजे का सिरकन लगा कर पड़ोस के हैंडपम्प पर पानी लेने गयी वापस घर आयी तो देखी की विपक्षी हनुमान पुत्र गांधी धैकार निवासी मलिन बस्ती डाला थाना चोपन ने मेरे घर मे घुसकर बक्से का ताला तोड़कर सिलाई मशीन निकालकर भागने की तैयारी कर था तब तक मै मौके पर पहुँची और उससे कहीं कि तुम मेरे घर में क्या घुसे उतने में वह मुझे गाली गलौज करने
लगा कि आज तो तुम देख ली लेकिन अब मै गायब करुगा तुम पकड़ नहीं पाओगी ।पीड़ित महिला ने घटना के दौरान पीआरवी डायल 112 को सूचना दिया जिस पर मौके पर पीआरवी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल किया गया । पीड़ित महिला ने आरोप लगाया कि विपक्षी चोर और नशेड़ी प्रवृत्ति का व्यक्ति है जो बेवजह परेशान करता रहता है । महिला द्वारा चोपन पुलिस को दिए गए तहरीर में विपक्षी पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई ।वही बॉडी में एक ही घर से चोरों ने 2 मोबाइल व लगभग 5 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। परेशान घर वालों ने चौकी आकर तहरीर दी जिससे मोबाइल को सर्विलांस के ज़रिए चोरों को पकड़ा जा सकें। इन घटनाओं के बाद नगर में तरह तरह की चर्चा जोरों पर है ।