सोन प्रभात लाइव
अनेक समस्यायों से जूझ रहा अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन एवम नगरीय निकाय प्रकोष्ठ ने आज नव नियुक्त नगर पालिक निगम कमिश्नर, सिंगरौली श्री दया किशन शर्मा जी को अपनी समस्यायों से अवगत कराया साथ ही एक शिष्टाचार मुलाकात कर स्वागत किया!! अजाक्स नगरीय निकाय प्रकोष्ठ के
संभागीय अध्यक्ष अजीत भारती एवम अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन 7262 के जिला अध्यक्ष कमलेश भंडारी ने संयुक्त वक्तव्य में बताया कि माननीय कमिश्नर महोदय ने हमारी समस्यायों को गंभीरता से सुना और निराकरण हेतु आश्वासन भी दिया, इस अवसर पर जिला महामंत्री करण रक्सेल, संगठन मंत्री पिंट मलिक, दुर्जन लाल, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष माया देवी, सूरज, बेटा लाल सहित अनिल कर्मचारी उपस्थित रहे!!