March 13, 2025 6:22 AM

Menu

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का आपरेशन कायाकल्प के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन

उमेश कुमार -बभनी, सोनभद्र (सोनप्रभात)

बभनी । विकास खण्ड बभनी के ब्लाक सभागार मे मंगलवार को नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का आपरेशन कायाकल्प योजानान्तगर्त उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक विकास अधिकारी पंचायत ने किया। मंगलवार को विकास खण्ड बभनी के ब्लाक

सभागर मे नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों का आपरेशन कायाकल्प योजनान्तगर्त उन्मुखीकरण एक दिवसीय कार्यशाला आयोजन किया गया। खण्ड का शिक्षाधिकारी संजय कुमार ने विद्यालय कायाकल्प को लेकर नव निर्वाचित प्रधानो को जानकारी दी। इस दौरान पीपीटी एंव बुकलेट द्वारा शुद्ध पेय जल, क्रियाशील बाल मैत्रिक शौचालय, क्रियाशील बाल मैत्रिक बालिका शौचालय, शौचालय मे नल जल आपुर्ती, शौचालय का टाइलीकरण, दिव्यांग सुलभ शौचालय, ग्रुप हैड विशिंग युनिट, कक्षा कक्ष का फर्श टाइलीकरण, श्यामपट्ट का नविनीकरण, रसोईघर का टाइलीकरण, विद्यालय में वायरिंग, फर्निचर पर ध्यान आकृष्ट कराया जिससे विद्यालय कायाकल्प हो सके। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामदर्शन यादव ने कहा कि विद्यालय कार्ययोजना बनाकर प्राथमिकता के आधार पर कार्यों का चयन कर काम करे । विद्यालयो का रख रखाव ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी है। इस दौरान ग्राम पंचायत विकास अधिकारी पार्थराज सिंह, राजेश कुमार, शिक्षक जगरनाथ, सन्दिप कुमार, आरिफ अहमद, अफजल अहमद, शशिशंकर, सुनील सहित ग्राम प्रधान, विजय यादव, राम प्रताप, सुमन सिंह, संजय यादव, शम्भु गुप्ता, गायत्री देवी, मानिक चन्द, कुंज बिहारी, बसन्तलाल, सुख सिंह, सीमा देवी, जैमुलनिशा, रामपति, सन्तोषी देवी सहित अन्य प्रधानगण मौजूद रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On