July 27, 2025 4:06 PM

Menu

नहीं हो सका स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार, अस्पताल से स्टाफ नदारत, ओपीडी,दवा घर में ताला बंद मिला सीएचसी प्रभारी ने कहा एक सप्ताह में सब कुछ ठीक हो जाएगा।

सोनभद्र – सोन प्रभात / वेदव्यास सिंह मौर्य

सोनभद्र जिले के अत्यंत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी में २९/८/२०२१ शुक्रवार को दिन के ११ बजे तक एक नर्स को छोड़कर कोई स्टाफ मौजूद नहीं था। पिछले साल से ऐसा चल रहा है। यहां तैनात डाक्टर को कोविड सेंटर से अटैच कर दिया गया था। फार्मासिस्ट एवं अन्य स्टाफ को जिले से अटैच किया गया था। पिछले ३० जुलाई को सोनप्रभात में जिला पंचायत सदस्य नगवां द्वारा डाक्टर के लगातार दो दिन गैरहाजिर रहने की खबर छपने पर २ अगस्त को जिले के सभी अटैच डाक्टरों को उनके मूल तैनाती स्थल पर वापसी कर दी गई थी तथा तत्काल ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन आज तक ज्वाइनिंग नहीं हुई।

पिछली वीडियो खबर –

https://youtu.be/eAXxpJAxjAs

जबकि नगवां के दूरस्थ इलाकों से लोग खलियारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घंटों इंतजार करने के बाद झोलाछाप डॉक्टरों की शरण में चले जाते हैं। शुक्रवार को जब पत्रकारों की टीम जब स्वास्थ्य केंद्र खलियारी लगभग ९:३० बजे सुबह पहुची तो केवल एक नर्स टीकाकरण कर रही थी बाकी सभी रुम में ताला लटक रहा था इलाज कराने वाले लोग मायूस होकर आते जाते रहे। पूछने पर बताया गया कि एक सी एच ओ के उपर सारी जिम्मेदारी है वह भी तीन दिनों से गायब है।

लगभग ११ बजे तक रहने के बाद जब टीम १२ बजे सीएचसी प्रभारी नगवां श्री डा रमेश कुमार विंद से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में सब कुछ ठीक हो जाएगा। डाक्टर अभी ज्वाइन नहीं किए हैं जल्द ही कर लेंगे। जब पूछा गया कि अस्पताल पर कोई नहीं है ताला लटक रहा है तो उन्होंने ने बताया कि सी एच ओ पहुंच गयी होगी ।सी एच ओ ही अस्पताल चलाती है। सरकार तो दावा करती है कि स्वास्थ्य व्यवस्था मजबूत कर दी गई है यहां तो पूरी तरह ध्वस्त है।

सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रही है जिसे देखने वाला कोई नहीं है। रामराज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था राम भरोसे चल रही है। देखना यह है कि सरकार क्या कार्रवाई करती है इस क्षेत्र के लोगों की निगाहें लगी हुई है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On