November 23, 2024 3:05 AM

Menu

नागरिको से अपील :- 25 फरवरी को सिंगरौली से विंढमगंज, रमना रेलवे मार्ग के रेलवे ट्रैक की तरफ न जाये, होगा फास्ट ट्रैक का ट्रायल।

विंढमगंज – सोनप्रभात-: पप्पू यादव/ जितेंद्र चन्द्रवंशी

विंढमगंज सोनभद्र। कोरोना के दुष्कर समय मे सुधार होते ही रेलवे ने अपनी पटरी व तेज़ गति की रेलवे स्टेशन ट्रैक बनने व संचालन करने की कवायद शुरू कर दी है । झारखंड बॉर्डर पर स्थित विंढमगंज रेलवे स्टेशन से हो कर गुजरने वाली रेलवे ट्रैक पर फास्ट ट्रैक ट्रेन का ट्रायल 25 फरवरी को होने वाला है।

विंढमगंज रेलवे स्टेशन अधीक्षक एस0एन0 विश्वकर्मा ने बताया कि फास्ट ट्रेक ट्रेन ट्रायल के दौरान रेलवे कोलकता रेंज के रेलवे कमिशनर सेफ्टी के तरफ जिला प्रशासन को भेजे गये पत्र मे बताया गया कि सिंगरौली से विंढमगंज रमना रेलवे मार्ग के रेलवे ट्रैक पर फास्ट ट्रैक का ट्रायल लिया जायेगा , सिंगरौली से रमना तक के रेलवे ट्रैक पर फास्ट ट्रेन को गुजारा जायेगा । जिसका ट्रायल 25 फरवरी को होगा, रेलवे के भेजे पत्र मे सुरक्षा के दृष्टि अपील की है, कि 25 फरवरी को ट्रैक के पास वाले गाँव के ग्रामीण रेलवे ट्रैक की तरफ ना जाये। फास्ट ट्रैक के ट्रायल के समय विन्ढ़मगंज रेलवे स्टेशन पर रेलवे सेफ्टी कमिशनर कोलकता मौजुद रहेंगे । उनके साथ रेलवे के सभी अधिकारी मौजुद रहेंगे।

कोरोना काल के समय ट्रेन के संचालन नहीं होने से लोग रेलवे पटरी की तरफ निर्भीक हो कर आते जाते थे। रेलवे के द्वारा रेल परिवहन संचालन शुरू हो गयी है। जिला प्रशासन की नागरिको से अपील है की वह रेलवे ट्रैक की तरफ लापरवाही से ना जाये । विशेषतः 25 फरवरी रेलवे फास्ट ट्रैक ट्रायल के दिन पटरी की तरफ न जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On