November 22, 2024 9:46 AM

Menu

नाबार्ड के सहयोग से जल संचय का गांव में बनवासी सेवा आश्रम ने कराया कार्य शुरू।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • सागोबांध, फरिपान व विश्रामपुर में 1300 हेक्टेयर में जल संरक्षण का हो रहा कार्य।


दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत अपनी कार्यकुशलता ‌ के दम पर अमिट छाप समाज में छोड़ने वाले बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के निष्ठावान कार्यकर्ताओं की बदौलत म्योरपुर ब्लाक मुख्यालय से दूर सांगोबांध क्षेत्र में, बनवासी सेवा आश्रम नाबार्ड के सहयोग से तीन गांवो सांगोबान, फरीपान व विश्रामपुर के तेरह सौ हेक्टयर में सघन रूप में वर्षा जल खेतों में रोकने के उद्देश्य से काम चलरहा है।

शुक्रवार को नाबार्ड के राज्य सलाहकार शशिबिन्द जी ने जलछाजन समिति के सदस्यों के साथ मीटींग में कहा कि सदस्यों को सक्रियत्ता से ही काम बढेगा। वाटरशेड के काम से किसानों में आजिविका बढेगा जिससे गांवों में समृध्दि व खुशहाली आएगा। राज्य सलाहकार शशिबिन्द ने किसानों के खेतों में हो रहे कार्यों फार्म बण्डिग, कंटूर बंडिग व मार्जिनल बण्डिंग को अवलोकन कर काम में गति लाने के सुझाव दिए।


‌मौके पर फिल्ड कोआर्डिनेटर रमेश भाई, समिति के अध्यक्ष रामलखन, विमलभाई, देवनाथ भाई, बेचनराम, विशाल कुमार, मीना देवी, राजेश्वर उपाध्याय, कैलाश सिंह देवनारायण, सुभाष प्रसाद शाही उपस्थित रहे। जल छाजन समिति के सदस्यों द्वारा ऐतिहासिक कार्य कर अन्नदाता किसानों सहित ग्रामीण अंचल के असिंचित भूमि को सिंचाई की व्यवस्था मुकम्मल हो सकेगी और लोग आत्मनिर्भर होंगे।

नाबार्ड और बनवासी सेवा आश्रम गोविंदपुर के बेहतर समन्वय से बदलेगी निश्चित रूप से तस्वीर और लोगों को होगा लाभ, आम जनों ने ऐसी कार की भूरी भूरी प्रशंसा किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On