February 7, 2025 5:36 AM

Menu

नाबालिग से दुष्कर्म करने के आरोपी को बीजपुर पुलिस ने भेजा जेल।

  • हाल ही में बीजपुर थानांतर्गत दुष्कर्म का दूसरा मामला आया सामने।

बभनी – सोनभद्र 

उमेश कुमार – सोनप्रभात

बभनी। सोनभद्र के बीजपुर थाना अंतर्गत स्थानीय पुलिस ने अंजानी निवासी युवक को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के मामले में आज पुलिस ने गिरफ्तार कर भा.द.वी धारा 376 3/4 पास्को एक्ट,3/2 एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

प्रभारी निरीक्षक बीजपुर श्यामबहादुर यादव ने बताया कि बभनी निवासी पीड़िता की मां की तहरीर पर उसके नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के मामले में आरोपी अन्जानी निवासी रामजनम यादव पुत्र हरिप्रसाद अपने मैजिक गाड़ी संख्या यूपी 64 एई 8479 से बहला फुसला कर जबरदस्ती उठा ले गया और उसे प्राथमिक विद्यालय अन्जानी के समीप सटे वृहद जंगल मे ले जाकर 18 नवम्बर को उसके साथ दुराचार किया। जहा से पीड़ित नाबालिग युवती किसी तरह अपना जान बचाकर वहां से भागी और अपनी आपबीती परिवार जनों को सुनाई जिसे सुनकर परिजनों के पैर तले जमीन खिसक गई।

जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता के माँ के लिखित तहरीर पर तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जिस कार्यवाही में मुख्य रूप से बीजपुर थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव, उप निरीक्षक शेषनाथ मिश्र आरक्षी रामअवध यादव राम अभिलाष, आदि लोगो की टीम ने आरोपी को बकरिहवा तिराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वही इस प्रकरण की विवेचना क्षेत्राधिकारी दुद्धी रामआशीष यादव कर रहे है, साथ ही पुलिस ने नाबालिक लड़की का बयान दर्ज व मेडिकल कराने हेतु जिला न्यायालय भेजा गया है।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On