March 13, 2025 10:39 AM

Menu

नाली निर्माण को लेकर कई वर्षों से जूझ रहे रहवासी, अधिशासी अधिकारी के नाम से दिया ज्ञापन।

डाला – सोनभद्र /अनिल कुमार अग्रहरि – सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय डाला बाजार नगर पंचायत के कार्यालय पर डाला मस्जिद के दर्जनों रहवासी युवाओं ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा।


शनिवार को डाला मस्जिद के दर्जनों रहवासी युवाओं ने नाली निर्माण मांग को लेकर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी महेंद्र सिंह के नाम ज्ञापन नगर पंचायत कार्यालय पर उपस्थित बाबू रिशु को ज्ञापन सौंपकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग किया है।  जल्द से जल्द नाली के निर्माण कार्य करवाया जाएं क्योंकि नाली के निर्माण ना होने से वहां बदबूदार गन्दा पानी इकट्ठा हो जाता है जिससे आसपास के रहवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और नाली ना होने से हम सब के मकान के पीछे नाली का पानी इधर उधर बहता है,  जिससे मकानों के निव में पानी का रिसाव करता है अगर जल्द ही नाली निर्माण नहीं हुआ तो भविष्य में कई मकान धराशाई होने की आसंका बना हुआ है
फिरोज अंसारी व दिलकुम अंसारी का कहना था कि पूर्व में भी नाली निर्माण को लेकर हम सब लोग डाला नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस समस्या से अवगत कराया गया था।

नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर जांच भी किए हुए हैं लेकिन धिरे धिरे लगभग आठ महीने होने को है अभी तक इस समस्या का समाधान नगर पंचायत के द्वारा नहीं करवाया गया।
इस दौरान युवाओं ने कहा कि अगर इस समस्या का समाधान जल्द से जल्द नहीं किया गया तो हम लोगों एक बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी डाला नगर पंचायत की होगी
इस दौरान फिरोज अंसारी, दिलकुम अंसारी, शमशुद्दीन, राजकुमार ,राहत अली, गुलाम गौस अली हुसैन अवधेश सिंह गुड्डू मुमताज मु कलाम अताउल्ला समीर अहमद आदि सामिल रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On