February 6, 2025 2:32 PM

Menu

निंदनीय :- नगवां और सोनभद्र को गाली देते दिखे रायपुर थाना के भड़के हुए इंस्पेक्टर।

सोनभद्र – सोनप्रभात
वेदव्यास सिंह मौर्य।

  • -जमीनी विवाद के लंबे चौड़े मामले देख भड़के इन्स्पेक्टर , दिया सोनभद्र और नगवां को गाली।
  • -राजस्व विभाग की खामियों पर बुरी तरह बरशे, मुंह से निकली भर-भर के गाली।

सोनभद्र जिले की अत्यंत नक्शल प्रभावित थाना रायपुर के इंस्पेक्टर कमलेश पाल जी खुलेआम विकास खण्ड नगवां व जिले के लोगों को गालियां दे रहे हैं। कारण यह है कि राजस्व विभाग के द्वारा लेखपालों की कमियों के कारण या अन्य कारणों से अनेकों कृषकों के जमीनी विवाद चल रहे हैं,मामलों की अधिकता इन्हें रास नही आ रही। गौर करें इंस्पेक्टर साहब रायपुर में लगभग 18 माह से रायपुर थाने की कमान संभाले हुए हैं।

इनके उपर पशु तस्करी, हीरोइन, गांजा,अबैध खनन,अबैध महुआ की शराब बिक्री पर नकेल न कसने और मैनेजमेंट सहित अनेक प्रकार के भ्रष्टाचार की खबरें लगभग सभी समाचार पत्रों में दर्जनों बार छप चुकी हैं ।जिसकी प्रति पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डीआईजी मीरजापुर, एडीजी वाराणसी, डीजीपी लखनऊ के वाट्सएप पर दर्जनों बार भेजा जा चुका है। लेकिन किन कारणों से कोई कार्यवाही नहीं हो रही है चिंता का विषय है।कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत लेकर जाता है, तो उसकी जाति पुछ कर गालियां दी जाती हैं।

चोरी का मामला ,मारपीट, खुलेआम शराब की हर गांव में बिक्री, हर चट्टी चौराहे पर गांजा हिरोइन की बिक्री, पशु तस्करी के साथ साथ मानव तस्करी भी होने के खबरों के बावजूद कार्यवाही शून्य रही है।चाहे कितनी भी लाकडाउन हो लेकिन पशुओं से भरी गाड़ियां बिहार जाती हुई कि बार मीडिया के खबरों में देखें गए है। इंस्पेक्टर साहब को इस प्रकार का संरक्षण और कई मामलों की उच्चस्तरीय जांच क्यो नही हो रही है, परेशानी का सबब है। इसकी जांच कराना किसी ने मुनासिब नहीं समझा जिसका नतीजा है कि विकास खण्ड छोड़िए पूरे जिले को गाली मिल रही है।

साथ में वीडियो संलग्न है।

  • निर्देश – वीडियो में अभद्र और असमाजिक शब्दो का प्रयोग हुआ है, वीडियो देखने से पहले इयरफोन का प्रयोग जरूर करें। – 18+

 

Click here to download sonprabhat news application from google play store.

 

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On