November 22, 2024 3:27 PM

Menu

निःशुल्क-तीन माह तक 5 किलो प्रति व्यक्ति की दर से सभी प्रकार के कार्डधारकों को अतिरिक्त मिलेगा चावल। सोनभद्र

  • सोनभद्र जिले के सभी ब्लॉक के जरूरतमन्दों के लिए राहत देने वाली खबर। 

जितेंद्र चन्द्रवंशी/आशीष गुप्ता
सोनभद्र- दुद्धी (सोनप्रभात)

  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 15 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कोटे की दुकानों पर मुफ्त में अतिरिक्त मिलेगा चावल।
  • जमाखोरों पर पर्यवेक्षक रखें कड़ी नजर, शिकायत पर कठोर कार्यवाही अप्रैल ,मई ,जून में मिलेगा अतिरिक्त खाद्यान।

सोनभद्र । कोरोना महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर अपर आयुक्त खाद्य व रसद लखनऊ द्वारा जारी शासनादेश के तहत सोनभद्र जिले के तीनों तहसीलों में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत अंत्योदय व पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को 5 किग्रा चावल प्रति व्यक्ति की दर से अतिरिक्त रूप से गल्ला कोटे की दुकानों पर निशुल्क वितरण किया जाएगा।जिससे किसी भी ग्रामीण के सामने खाने का संकट उत्पन्न ना हो।”

कृषि मंडी दुद्धी में खड़ी अनाज से भरी ट्रक। फ़ोटो:सोनप्रभात

अतिरिक्त राशन के तौर पर दिए जाने वाले चावल का कोई भी शुल्क कोटेदार को नहीं देना है।
शासनादेश के मुताबिक यह वितरण अप्रैल , मई ,जून तीनों माह में 15 तारीख से 26 तारीख तक सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान पर कार्डधारकों को दिया जाएगा।
इस मामले को पुष्टि करते हुए दुद्धी तहसील के क्षेत्रीय पूर्ति अधिकरी राम ऋंगार वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त चावल का आवंटन गोदाम में आ गया है।जब नियमित आबंटन 12 तारीख तक पूर्ण कर ली जाएगी तो पुनः उन्ही कार्डधारकों को 15 तारीख से 26 तारीख़ तक 5 किग्रा चावल प्रति यूनिट या व्यक्ति की दर से ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के तहत अतिरिक्त गल्ला निशुल्क कार्डधारकों को दिया जाएगा और यह आबंटन अप्रैल ,मई ,जून तीनों माह महीने के 15 तारीख से 26 तारीख तक चलेगा।

सार्वजनिक वितरण प्रणाली के कोटेदारों पर तैनात पर्यवेक्षक – अधिशाषी अधिकारी ,सहायक अध्यापक ,शिक्षा मित्र ,रखें कड़ी नजर ,शिकायत पर कड़ी कार्यवाही होगी।

 

सोनप्रभात के खबरों से लगातार बने रहने कर लिए यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें- सोनप्रभात

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On