February 6, 2025 7:42 PM

Menu

नियम विरुद्ध सिविल वार एसोसिएशन दुद्धी के अध्यक्ष को समय से पूर्व पद से हटाने का मामला पहुंचा राज्य विधिक परिषद उत्तर प्रदेश।

  • 👉बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष माननीय अंकज मिश्र द्वारा पारित आदेश में अध्यक्ष,मंत्री व ईल्डर कमेटी चेयरमैन को आदेश अनुपालन का दिया निर्देश दिया।
  • 👉मॉडल बाईलाज के अनुसार 1 वर्ष से पूर्व नहीं हटा सकते पद से।

दुद्धी – सोनभद्र – जितेन्द्र चन्द्रवंशी / सोनप्रभात

दुद्धी सोनभद्र सिविल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव को अध्यक्ष पद से कतिपय अधिवक्ताओं के द्वारा हटाए जाने का मामला बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश पहुंचा , सिविल बार के अध्यक्ष ने माननीय बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष माननीय अंकज मिश्र को कहां की मॉडल बाईलाज के अनुसार अध्यक्ष का कार्यकाल 1 वर्ष का होता है और आवेदक का शपथ ग्रहण 31 जुलाई 2021 को हुआ था, सभी कार्यकारिणी के गठन की अवधि 1 वर्ष की पूर्ण नहीं हुई है, नियम विरुद्ध तरीके से व्यक्तिगत रंजिश के चलते आवेदक नागेंद्र नाथ श्रीवास्तव का कार्यकाल पूर्ण होने से पूर्व ही हटा देना चाहते हैं, और नवीन चुनाव चाहते हैं, जिसके बाबत अन्य अनर्गल आरोप आवेदक के विरुद्ध लगाए गए हैं।

जिस के संदर्भ में आवेदक के द्वारा मॉडल बाइलॉज, सोसाइटी रजिस्ट्रेशन का प्रमाण पत्र, मतदाताओं की सूची, निबंध महोदय का पत्र आदि प्रस्तुत किया गया है, प्रार्थना पत्र का अवलोकन उपरांत अवधि के पूर्व किसी भी सदस्य /संस्था द्वारा चुनाव के लिए दबाव बनाना या बिना किसी प्रत्यक्ष आरोप के चुनाव कराना न्यायोचित नहीं होगा।

” सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी नगर सोनभद्र की कार्यकारिणी को निर्देशित किया जाता है कि वह राज्य विधिक परिषद द्वारा निर्देशित मॉडल बाईलाज के अनुसार कार्य प्रभार किया जाना सुनिश्चित करें l ” बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के पत्रांक संख्या 1763/2021 दिनांक 12-04-2021 द्वारा इस आशय का आदेश समस्त अध्यक्ष / मंत्री समस्त कार्यकारिणी सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र एवं अध्यक्ष एल्डर्स कमेटी सिविल बार एसोसिएशन दुद्धी सोनभद्र एवं प्रतिलिपि उपजिलाधिकारी दुद्धी सोनभद्र, कार्यालय जिला जज / जिला अधिकारी सोनभद्र प्रेषित की गई है l इस बात की भनक लगते ही विद्वान अधिवक्ताओं में चर्चाओं का बाजार गर्म हों गया है l

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On