February 6, 2025 5:21 AM

Menu

निर्माणाधीन सिचाई कुप का मिट्टी ढहने से तीन पम्पीसेट मशीन जमीनदोज, ग्रामीणों ने की मदद की मांग।

  • उमेश कुमार- सोनप्रभात, बभनी।-

बभनी-: विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा के ग्रामीणों ने सिचाई कूप ग्राम पंचायत स्तर से बनाने के बाद पहले ही बरसात में धसने का मामला सामने आया है , जिसमें ग्रामीणों ने बताया है कि खेती के उद्देश्य से रखें तीन पंप सेट कुएं में मिट्टी के अंदर दब गया है।

जिसे लेकर ग्रामीणों ने पत्र लिखकर के सोनभद्र के जिला अधिकारी श्री एस राज लिंगम जिलाधिकारी के नाम पर पत्र लिखकर मशीन क्षतिपूर्ति कर न्याय दिलाए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हीरालाल पुत्र रूदल, मोहन सिंह पुत्र गजराज, अमृत पुत्र का गजराज आदि लोगों ने निर्माणाधीन सिचाइकुप के मिट्टी का टीला धसने से पम्पिंगसेट मिट्टी में तब्दील होने का सूचना दिया है।

Ad- Shivam Medical

The specified slider is trashed.

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On