November 22, 2024 11:14 AM

Menu

म्योरपुर – निर्माणाधीन हवाईपट्टी का निर्माण धीमी गति से चलने पर राज्यमंत्री ने मुख्यमंत्री को कराया अवगत।

  • कार्यदायी संस्था  कार्य मे घोर लापरवाही कर रही। –  राज्य मंत्री

  • हवाईपट्टी का निर्माण कार्य अगर इसी गति से चलता रहा तो नही हो पाएगी 2024 में हवाई सेवाएं शुरू। –  राज्यमंत्री संजीव गोड़

म्योरपुर/ सोनभद्र –  पंकज सिंह – सोन प्रभात 

(Sonbhadra News) म्योरपुर हवाईपट्टी का निर्माण धीमी गति से चलने के कारण समाज कल्याण,अनुसूचित जाति,एवं जनजाति कल्याण विभाग उत्तरप्रदेश सरकार में राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने मुख्यमंत्री से मिलकर कार्य की प्रगति सम्बन्धी बातों से अवगत कराया।  सोनभद्र में एक मात्र हवाई पट्टी जो आप बहुत हीं कम दिनों बाद इण्टर नेशनल एअरपोर्ट के नाम से जाना जाएगा। बता दे कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कथन ने खूब सुर्खियों बटोरी थी कि अब हवाई चप्पल पहने वाला भी हवाई यात्रा कर सकेगा। प्रधानमंत्री के कथन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार गंभीर नजर आई थी व ऐसा लग रहा था कि कुछ महीनों में ही म्योरपुर में हवाई सेवाएं शुरू हो जाएगी ।

बता दें कि पहले चरण के विस्तार में जिन घरों की ऊँचाई दो छत वाली थी उनका एक छत को गिरा दिया गया व इसके एवज में उन्हें मुआवजा भी दिया गया। इसके बाद दूसरे चरण में 500 एकड़ में हवाई पट्टी का विस्तार करने की बात सामने आई। जिसेको लेकर जिला प्रशासन ने सर्वे का काम भी शुरू कराया ,अगर देखा जाए तो अभी सिर्फ सर्वे ही हुआ है जबकि हवाई पट्टी का जो बाउंड्री चारों ओर होना था। अभी उत्तर की दिशा में पूर्ण रूप से बाउंड्री तैयार हुआ है जबकि दक्षिण की दिशा में अभी निर्माण कार्य शुरू है राज्य मंत्री ने म्योरपुर हवाई पट्टी का निरीक्षण किया था। मुख्यमंत्री से मिल उन्होंने बताया कि म्योरपुर हवाईपट्टी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का रूप लेने वाला है जिसका निर्माण कार्य बहुत धीमी से चल रहा है यदि निर्माण इसी गति से चलता रहा तो निर्माणाधीन हवाईपट्टी 2024 तक पूर्ण किया जाना संभव नहीं हो पाएगा। कार्यदायी संस्था पर घोर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राज्य मंत्री ने कहा है कि इनके द्वारा निर्माण में रुचि नही दिखाई जा रही है , मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए राज्य मंत्री ने कहा है कि निर्माणाधीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के निर्माण कार्य में तेजी लाने हेतु सभी संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश देने की जरूरत है ताकि समय से 2024 तक परियोजना को पूर्व सरकार के मंशानुरूप रूप एयरपोर्ट को संचालित कराया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On