नहीं दिखावा, नहीं छलावा परहित मेरी फितरत है!!
दुख के आंसू बहे कहीं न ,बस इतनी से हसरत है!
यदि सामर्थ्य दिया ईश्वर ने, करो भलाई लोगों की,
ईश्वर देख रहा कर्मो को, होना निश्चित बरकत है!!
सुरेश गुप्त ग्वालियरी / विंध्य नगर
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240423-wa00102160628941945114880-509x1024.jpg)
उपर्युक्त पंक्तियां साकार होती है जब यह नवजीवन रहवासी कल्याण समिति,विंध्यनगर के गणमान्य नागरिक हर सामाजिक, धार्मिक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यों में अपना पूर्ण योगदान देकर भी प्रचार प्रसार से दूर रहकर कार्य करते रहते है, इस संस्था ने सामुदायिक भवन को भव्य रूप देकर स्थानीय लोगों को बहुत ही सस्ते दरों पर विभिन्न आयोजनों हेतु संसाधन उपलब्ध कराया है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240423-wa00091857009640751357768-1024x579.jpg)
अब आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति भी सामुदायिक भवन में अपने मांगलिक कार्य संपादित कर सकता है, वाचनालय द्वारा बौद्धिक एवम विभिन्न खेल कूंद ,स्केटिंग, तीरंदाजी, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन द्वारा शारीरिक विकास हेतु प्रयास किए जा रहे है!! मंदिर जीर्णोद्धार समिति बनाकर मंदिरों को भव्य रूप दिया जा रहा है, इसका ताजा उदाहरण विंध्यनगर शक्ति नगर मार्ग पर पूर्व कालीन हनुमान जी के मंदिर को भव्य रूप देना!! निर्धन बच्चों को शिक्षा हेतु आर्थिक रूप से सहयोग ,असहाय लोगों को दवा हेतु सहयोग जैसे कार्य तो निरंतर चलता ही है, निर्धन बेटियों का विवाह एक माता पिता बनकर करना आपके महानतम कार्यों में है, सबसे बड़ी बात तो यह है यह समाज सेवियो का संगठन प्रचार प्रसार से दूर रहता है!! बहुत कुरेदने पर इस संस्था के सक्रिय सदस्य और समाजसेवी सत्यनारायण बंसल ने बताया ये सब कार्य हम नही करते बल्कि ईश्वर हमसे कराता है, हमारा कोई राजनैतिक उद्देश्य भी नही रहता ,हमारी कोशिश यही रहती है हम अपने इस संस्था को विशुद्ध सामाजिक संगठन ही बनाकर रखे, इसलिए हमारी संस्था ऐसे किसी कार्य में राजनैतिक हस्तियों को भी आमंत्रित नही करता!! हमारे संस्था के संरक्षक समाज सेवी राजेंद्र सिंह बघेल के निर्देशन एवम समाजसेवी शशि धर गर्ग के कुशल नेतृत्व तथा एकजुटता से हमारी यह समिति हर कार्य को सफलता से संचालित कर रही है !! हमारा उद्देश्य सर्वे भवन्तु सुखिन: का ही है।
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/04/img-20240423-wa00081310670906861602181-1024x614.jpg)
प्रस्तुत है दिनांक 21 अप्रैल के कुछ छाया चित्र जो कि विंध्य नगर रहवासी समिति असहाय खरवार परिवार की बिटिया और चोपनबिच्छू के रहवासी दूल्हा के है जिन्हे समिति के लोगों ने एक अभिवावक के रूप में सामुदायिक भवन में विवाह करा कर भव्य रूप दिया, लाखो रुपए का उपहार और आशीर्वाद प्रदान किया!!
![Sonprabhat Live News](https://sonprabhat.live/wp-content/litespeed/avatar/d0bbc52ee97ec57a3f066983626be72e.jpg?ver=1738736541)
Son Prabhat Live News is the leading Hindi news website dedicated to delivering reliable, timely, and comprehensive news coverage from Sonbhadra, Uttar Pradesh, and beyond. Established with a commitment to truthful journalism, we aim to keep our readers informed about regional, national, and global events.
![](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/शुभाजंली-क्लिनिक.png)
![Ad- Shivam Medical](https://sonprabhat.live/wp-content/uploads/2024/12/Your-paragraph-text-1.png)