दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोईठा मैं स्थित छतरपुर विद्यालय ध्वस्त होने के कारण मंगलवार को छतरपुर विद्यालय का ग्राम प्रधान गरीबा पाल की मौजूदगी में किया गया जिसमें विभिन्न लोग आकर के बोली लगाएं
प्रथम राउंड में रामचंद्र यादव ने ₹3000 का बोली लगाया और दूसरे में राधेश्याम ने 5000 के बोली लगाए और तीसरे में निरंजन विश्वकर्मा 11,000 के बोली लगाएं और चौथे बोली में अशोक कुमार 11500 पांचवें में राधेश्याम 13000 फिर दोबारा छठे बोली राधेश्याम 15000 सातवें बोली रामचंद्र यादव 17000 आठवीं में बोली गरीबा पाल 19000 नवा बोली अशोक 19500 दसमा बोली रामचंद्र यादव 20000 एगरहवा बोली राधेश्याम 20, 051 बरहवा बोली निरंजन विश्वकर्मा 20250 तेरहवा बोली राधेश्याम 20500 बोली लगाकर अधिकतम बोली राधे श्याम के पक्ष में हुई उनके द्वारा बोली की धनराशि का 10% है।
जो कि 20500 है अशोक कुमार सिंह के पास जमा करा दिया गया है अंतिम बोली करता राधे श्याम को निर्देशित किया गया की उक्त भवन का दिनांक 24/3 /2023 तक ध्वस्त करा कर संपूर्ण मलवा हटवा ले नीलामी बोली कि 10% धनराशि 18450 मालवा हटवाने से पूर्व विद्यालय के अशोक कुमार सिंह को उपलब्ध करा दें अवशेष धन राशि भुगतान न करने पर बोली स्वयं निरस्त कर दी जाएगी।
Ashish Gupta is an Indian independent journalist. He has been continuously bringing issues of public interest to light with his writing skills and video news reporting. Hailing from Sonbhadra district, he is a famous name in journalism of Sonbhadra district.