July 22, 2025 11:23 PM

Menu

“नेत्र यज्ञ” शिविर में दूसरे दिन 36 मरीजों के आखों का सफल आपरेशन हुआ।

दुद्धी – सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी – सोन प्रभात

  • नेत्र ज़रूरतमन्दों का इलाजकर बनवासी सेवा आश्रम कर रहा “नेत्रयज्ञ” ।


सोनभद्र के दक्षिणांचल में बनवासी सेवा आश्रम आंखों की समस्याओं से जूझ रहे लोंगों का इलाज करने का बीड़ा समाज शुभचिन्तकों के सहयोग से उठाया है। गोविन्दपुर में 26 से 29 दिसम्बर में “नेत्रयज्ञ” तहत विशेष आंख आपरेशन शिविर लगाया गया है। इसमें नवनीत फाऊंडेशन व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पारुलजी का सहयोग मिल रहा है। इन दिनों में सोनभद्र व नारायनपुर क्षेत्र के 60 मरीजों का आपरेशन किया जाएगा।

प्रथम दिन बभनी, म्योरपुर व दुध्दी ब्लाक के 8 मरीजों के आखों का आपरेशन किया गया व दूसरे दिन 36 मरीजो के आखों का आपरेशन सफलता पूर्वक किया गया। इस पुनीत कार्य में बनवासी सेवा आश्रम आरोग्य केन्द्र के पुरी समर्पित टीम डा.दीनबन्धु, शकुन्तला बहन, राधेकृष्ण भाई, राहुल कुमार यादव, गंगा राम, बालदत्त दूबे, रेखा शर्मा, बिन्दु, चांदतारा, सुचिता, दुर्गा, सुदर्शन, धनराज भाई आदि लगे रहे।

Ad- Shivam Medical

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

For More Updates Follow Us On

For More Updates Follow Us On